Stone Pelting Incident on Dibrugarh-New Delhi Capital Express Injures Passengers गोबरसही-मझौलिया के बीच राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsStone Pelting Incident on Dibrugarh-New Delhi Capital Express Injures Passengers

गोबरसही-मझौलिया के बीच राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी

मुजफ्फरपुर में डिब्रूगढ़-नई दिल्ली 20503 राजधानी एक्सप्रेस पर गोबरसही-मझौलिया के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई। इसमें तीन से अधिक खिड़की के कांच टूट गए और यात्री घायल हुए। आरपीएफ ने पत्थरबाजों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 3 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
गोबरसही-मझौलिया के बीच राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डिब्रूगढ़-नई दिल्ली 20503 राजधानी एक्सप्रेस पर शुक्रवार की रात गोबरसही-मझौलिया के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई। इसमें राजधानी एक्सप्रेस के थ्री टियर बोगी के तीन से अधिक खिड़की के कांच टूट गये। अंदर बैठे यात्री चोटिल भी हुए। इसकी जानकारी होने पर मुजफ्फरपुर में हड़कंप मच गया। आरपीएफ की टीम आनन फानन में गोबरसही-मझौलिया के बीच पत्थरबाजों की गिरफ्तारी को छापेमारी करने में जुट गयी। रात 11 बजे तक पत्थरबाजों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। जानकारी हो कि मुजफ्फरपुर जंक्शन से 20503 राजधानी एक्सप्रेस अपने नियत समय शाम 7.30 के बजाए राम 8.03 बजे जंक्शन पर पहुंची।

करीब आठ मिनट रूकने के बाद हाजीपुर के लिए प्लेटफॉर्म दो से रवाना हुई। रात करीब आठ बजकर 10-12 मिनट पर गोबरसही-मझौलिया के बीच जोड़दार आवाज आयी। यात्रियों में अफरातफरी मच गयी। इसकी सूचना पर ट्रेन के अंदर मौजूद स्कॉर्ट पार्टी भी थ्री टियर बोगी में पहुंची। इस दौरान पाया कि बाहर से किसी के पत्थर मारने से तीन से अधिक खिड़की का कांच टूट गया। स्कॉर्ट पार्टी ने इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल के साथ आरपीएफ को दी। हालांकि, ट्रेन रूकी नहीं, आगे चलती गयी। स्कॉर्ट पार्टी छपरा स्टेशन पर उतरी। अपनी रिपोर्ट तैयार की। फिर इसकी जानकारी आरपीएफ को दी। स्कॉर्ट पार्टी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।