विद्यालय में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य
बिंदापाथर, प्रतिनिधि।नाला प्रखंड अंतर्गत गेड़िया शैक्षणिक अंचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारहघरिया में शुक्रवार को शिक्षक- अभिभावक की एक गोष्ठी आयोजि

विद्यालय में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य बिंदापाथर, प्रतिनिधि। नाला प्रखंड अंतर्गत गेड़िया शैक्षणिक अंचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारहघरिया में शुक्रवार को शिक्षक- अभिभावक की एक गोष्ठी आयोजित की गई। अध्यक्षता समाजसेवी बलराम राय ने की। मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक बच्चों को शत-प्रतिशत विद्यालय में उपस्थिति अनिवार्य है। इसके लिए सभी अभिभावकों को जानकारी दी गई । वहीं 75% से कम उपस्थिति वाले बच्चों को सरकारी योजना से वंचित भी रहना पड़ सकता है। सभी अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि आप लोग नियमित रूप से बच्चों को स्कूल भेजें।
ताकि वह शिक्षित होकर एक बेहतर नागरिक बन सकें। मौके पर विद्यालय के प्रभारी के प्रधानाध्यापक दिलीप राय ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि विद्यालय का संचालन सही ढंग से एवं हर समस्या का समाधान के लिए आप लोग प्रत्येक महीने के 25 तारीख को एसएमसी बैठक में उपस्थित होकर अपना सुझाव दें। वहीं सहायक अध्यापक नैनी प्रसाद गोरांई ने कहा कि विद्यालय का सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक अभिभावकों एवं प्रबंधन समितियो का तालमेल अत्यंत जरूरी है। मौके पर नुनूलाल राय, कल्याणी राय, दीपिका राय, सुरेश मंडल, अदालत राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे। फोटो बिंदापाथर 02:शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारहघरिया में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी में शामिल अभिभावक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।