अचानक बारिश से मंडी मे भीगा गेहूं, मौसम हुआ सुहाना
Hapur News - हापुड़ में शुक्रवार की सुबह अचानक मौसम बदल गया। काले बादल छाने के बाद तेज बारिश शुरू हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और आवागमन बाधित हुआ। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन कृषि मंडी में...

हापुड़ का मौसम शुक्रवार की अल सुबह अचानक बदल गया। आसमान में काले बादल छा गए और गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। लगातार बारिश की वजह से हापुड़ की सड़कों पर जलभराव हो गया, इससे लोगों का आवागमन बाधित हुआ। वहीं कृषि उत्पादन मंडी में सरकारी क्रय केंद्र पर खरीदा गेहूं का कुछ हिस्सा भी बारिश में भीग गया। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि पिन्नी डाल दी गई थी, लेकिन कुछ बोरे हल्के भीगे हैं। बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली। वहीं तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।
पिछले दिनों हापुड़ में मौसम बदल गया था। आंधी बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आ गई थी। लेकिन तीन दिन से मौसम साफ था और तेज धूप खिल रही थी। जिससे लोगों को दोपहर में गर्मी का अहसास हो रहा था। धूप के संपर्क में आने से लोगों का शरीर झुलस रहा था। लेकिन गुरूवार की अल सुबह अचानक मौसम बदल गया। तड़के तीन बजे आसमान में काले बादल छा गए। सुबह करीब 4-5 बजे गरज के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। इसके साथ ही तेज हवाएं चलने लगी। सुबह करीब 9 बजे तक कभी तेज तो कभी धीमी रफ्तार से मूसलाधार बारिश होती रही। जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली। दोपहर के समय भी आसमान में बादल छाए रहे। जबकि दो बजे के बाद हल्की धूप खिली। ऐसे में लोगों को काफी राहत मिली। मौसम सुहाना होने की वजह से बाजार व सड़कों पर भी चहल पहल दिखाई दी। बारिश के बाद हापुड़ का अधिकतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस लुढ़कर 36 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ----------------------------------------- सड़कों पर हुआ जलभराव, आवागमन बाधित: सुबह पांच बजे से 9 बजे तक मूसलाधार बारिश होने से हापुड़ की सड़कों पर जलभराव हो गया। इससे लोगों का आवागमन बाधित हुआ। सबसे ज्यादा परेशानी गढ़ रोड, भीम नगर, स्वर्ग आश्रम रोड, मेरठ गेट आदि स्थानों पर जलभराव हो गया। बारिश में जलभराव होने से पालिका के दावों की पोल खुल गई। अभी तक पालिका नालों की सफाई भी नहीं कराई है, जिससे बारिश की वजह से नालों की गंदगी सड़क पर आ गई और लोगों को परेशान होना पड़ा। ---------------------------- मंडी में भीगा गेहूं-- बताया गया है कि सरकारी क्रय केंद्र पर खरीदा गया गेहूं वहीं पर रखा था। रात को मौसम खराब होने के बाद अचानक आई बारिश में गेहूं भीग गया। अभी तक केंद्र पर 1200 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। जिसमें गेहूं भेज भी दिया गया था। मंडी के एक अधिकारी ने बताया जिस गाड़ी से गेहूं लोड करके भेजा गया था। वहीं वहां पर खाली होने के कारण वापस नहीं आई। जबकि अचानक बारिश आ गई। हालांकि कुछ बोरे पर बारिश की बूंदे पड़ी है जबकि पिन्नी डाल दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।