Police Arrest Thief in Burua Village Recover Stolen Jewelry and Cash आभूषण बरामद, आरोपी गिरफ्तार, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPolice Arrest Thief in Burua Village Recover Stolen Jewelry and Cash

आभूषण बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Mirzapur News - बरुआ गांव में महेंद्र अग्रहरि के घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया। आरोपी आजाद कोल को गिरफ्तार कर सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और आधार कार्ड बरामद किए गए। आरोपी ने कुछ आभूषण बेचकर पैसे खर्च किए थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 3 May 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
 आभूषण बरामद, आरोपी गिरफ्तार

हलिया,हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के बरुआ गांव में बीते मंगलवार की रात को महेंद्र अग्रहरि के घर में हुई चोरी का पुलिस ने शुक्रवार खुलासा करने का दावा किया l साथ ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी के सोने,चांदी के आभूषण, नकदी, आधार कार्ड बरामद कर चालान कर दिया। महेंद्र अग्रहरि ने पुलिस को नाम जद तहरीर देकर गांव निवासी आजाद कोल पर बीते मंगलवार की रात में चोरी की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी l शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी आजाद कोल को बरुआ गांव के नहर के पास से उपनिरीक्षक गजाधर प्रसाद, हेड कांस्टेबल जय प्रकाश यादव ने दबोच लिया ।साथ

जमा तलाशी में आरोपी के पास से सोने का एक लॉकेट, चांदी का एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया, दो आधार कार्ड और पांच हजार नकद रुपया बरामद किया गया। पूछताछ में बताया कि कुछ आभूषण अज्ञात व्यक्ति के हाथ बेचकर पैसा खाने-पीने में खर्च कर दिया था। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दर्ज चोरी के मुकदमे में आरोपी को पड़कर सामान बरामद करते हुए जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।