Fire Erupts in Purvanchal Express Due to Hot Axle Train Delayed पूर्वा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होने से बची, पार्सल बोगी में लगी आग , Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsFire Erupts in Purvanchal Express Due to Hot Axle Train Delayed

पूर्वा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होने से बची, पार्सल बोगी में लगी आग

Chandauli News - पीडीडीयू नगर में हावड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस में हॉट एक्सल के कारण आग लग गई। ट्रेन को चंदौली मझवार स्टेशन के निकट रोका गया। विभागीय कर्मचारियों ने फायर उपकरण से आग बुझाई। घटना से यात्री दहशत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 3 May 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
पूर्वा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होने से बची, पार्सल बोगी में लगी आग

पीडीडीयू नगर(चंदौली), संवाददाता। नई दिल्ली से हावड़ा जा रही डाउन की पूर्वा एक्सप्रेस में हाट एक्सल हो जाने से आग लग गई। इसकी जानकारी होने पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रेन को चंदौली मझवार स्टेशन के समीप रोक दिया गया। वहीं विभागीय कर्मचारियों ने फायर उपकरण से आग बुझाई। जिससे पूर्वा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन से होने से बच गई। इसके बाद एक घंटा विलंब से ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। वहीं घटना की जानकारी होने पर यात्री दहशत में दिखे। पीडीडीयू जंक्शन पर शनिवार की सुबह 05.58 मिनट पर हावड़ा जाने के लिए दिल्ली से डाउन पूर्वा एक्सप्रेस पहुंची।

इस दौरान ट्रेन अपने निर्धारित ठहराव के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। वहीं कुछ दूर आगे जाने पर ट्रेन में लगे पार्सल बोगी की चक्का में हाट एक्सल हो गया। वहीं धुआं की गुब्बार उठने लगा। इसकी जानकारी होने पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके अलावा ट्रेन में सवार यात्री दहशत में आ गए। इस दौरान ट्रेन को आनन-फानन में चंदौली मझवार स्टेशन के समीप रोक दिया गया। ट्रेन रोकते ही कई यात्री बोगी से उतर गए। घटना की जानकारी होने पर डीआरएम उदय सिंह मीना सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। विभागीय कर्मचारी आग बुझाने वाले उपकरण से आग बुझाई। इसके बाद अधिकारी और यात्री राहत की सांस लिए। इसके बाद ट्रेन को एक घंटा विलंब से आगे के लिए रवाना किया गया। डीआरएम ने मामले की जांच का आदेश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।