Uttar Pradesh Water Minister Inspects Water Pump in Mirzapur Emphasizes Irrigation and Environmental Balance जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र ने राजकीय नलकूप का औचक निरीक्षण किया, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsUttar Pradesh Water Minister Inspects Water Pump in Mirzapur Emphasizes Irrigation and Environmental Balance

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र ने राजकीय नलकूप का औचक निरीक्षण किया

Mirzapur News - जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मिर्जापुर में राजकीय नलकूप का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों की समस्याएँ सुनीं और नलकूप की मरम्मत के निर्देश दिए। पौधरोपण करते हुए कहा कि जल और हरियाली का गहरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 3 May 2025 02:30 PM
share Share
Follow Us on
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र  ने राजकीय नलकूप का औचक निरीक्षण किया

मिर्जापुर, संवाददाता l सूबे के के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को मिर्जापुर से प्रयागराज की ओर जाते समय कोन ब्लॉक के ग्राम लखनपुर में स्थित राजकीय नलकूप संख्या 59 एमजी का औचक निरीक्षण किया। 30 से 35 हेक्टेयर क्षेत्रफल की सिंचाई क्षमता नलकूप के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नलकूप की कार्यप्रणाली, सिंचाई व्यवस्था और तकनीकी स्थिति की जानकारी अधिकारियों से ली । इस दौरान उन्होंने मौजूद किसानों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना। साथ ही अधिकारियों को नलकूप की नियमित मरम्मत, संचालन और देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए l ताकि खेतों तक पानी की आपूर्ति सतत बनी रहे।

निरीक्षण के बाद मंत्री ने लखनपुर में पौधरोपण भी किया। उन्होंने कहा कि जल और हरियाली दोनों का गहरा संबंध है। जल स्रोतों के आसपास वृक्षारोपण से भूजल स्तर स्थिर रहता है और पर्यावरण भी संतुलित रहता है। उन्होंने ग्रामीणों और अधिकारियों से प्रत्येक जलस्रोत के आसपास कम से कम 100 पौधे अवश्य लगाए जाएं। जल जीवन मिशन का जाना हाल जल शक्ति मंत्री ने अपने दौरे के समय रास्ते में पड़ने वाली जल जीवन मिशन, हर घर नल योजना, अमृत सरोवर, नहर प्रणालियों, अन्य जल प्रबंधन योजनाओं का भी निरीक्षण किया। उनका उद्देश्य इन योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखना और समयबद्ध व पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। जगत जननी मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लिया इसके पूर्व मंत्रीने विंध्याचल पहुंच कर मां विंध्यवासिनी, अष्टभुजा स्थित गोकुल धाम मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।