Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur News16-Year-Old Boy Commits Suicide After Alleged Extortion in Baroda Ghat
बागबेड़ा में नाबालिग ने फांसी लगाकर को आत्महत्या
बागबेड़ा थाना के बड़ौदा घाट में 16 वर्षीय एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे को एक युवक ने स्कूटी के लिए 30 हजार रुपये बंधक रखकर परेशान किया था। इस घटना के बाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 3 May 2025 02:29 PM

बागबेड़ा थाना अंतर्गत बड़ौदा घाट निवासी 16 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार शाम 6 बजे की है। जानकारी मिलने पर परिजनों ने नाबालिग को फंदे से उतारा और टीएमएच लेकर गए जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बस्ती के ही एक युवक को पकड़ा है जिसने बताया कि बेटे को स्कूटी बंधक रखकर 30 हजार रुपए दिए थे। इसी के बाद बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतक के पिता ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने को लेकर थाने में लिखित शिकायत भी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।