CWC inside Pakistan Working Committee outside BJP angry at Congress over MP Channi अंदर CWC, बाहर पाकिस्तान वर्किंग कमेटी; सांसद चन्नी के बयान को लेकर कांग्रेस पर भड़की BJP, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsCWC inside Pakistan Working Committee outside BJP angry at Congress over MP Channi

अंदर CWC, बाहर पाकिस्तान वर्किंग कमेटी; सांसद चन्नी के बयान को लेकर कांग्रेस पर भड़की BJP

India pakistan tension: कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयान को लेकर राजनीति तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी पर हमला बोलते हुए कहा कि बाहर से यह CWC है लेकिन अंदर से पाकिस्तान वर्किंग कमेटी है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
अंदर CWC, बाहर पाकिस्तान वर्किंग कमेटी; सांसद चन्नी के बयान को लेकर कांग्रेस पर भड़की BJP

भारतीय जनता पार्टी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने के मामले में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है। भाजपा की तरफ से कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा को कम करने और पाकिस्तान की तरफ से बयान बाजी करने का आरोप लगाया गया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सांसद चन्नी की बयान बाजी को लेकर पूरी कांग्रेस कार्यसमिति पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी का व्यवहार भारत के हित में न होकर पाकिस्तान के हितों के हिसाब से था।

मीडिया से बात करते हुए पात्रा ने कहा, "बाहर से देखने पर लगता है कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक.. लेकिन अंदर से वे केवल पाकिस्तान कार्य समिति हैं।"

पात्रा ने कांग्रेस पार्टी के ऊपर आदतन पाकिस्तान के समर्थन में बयान देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "जब भी भारत की तरफ से पाकिस्तान को घेरा जाता है तो कांग्रेस, पाकिस्तानी आतंकवादियों.. उसकी छवि और उसकी सेना को ऑक्सीजन देने के लिए आगे आती है। यह विपक्ष राजनीति नहीं है यह राष्ट्रीय हित से तोड़ फोड़ है।"

कांग्रेस सांसद चरणजीत चन्नी के दावे की बात करते हुए पात्रा ने कहा कि कांग्रेस सांसद का कहना है कि पुलवामा हमले के बाद कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की गई.. क्या इस तरह की बयानबाजी से भारतीय सेना और वायुसेना का मनोबल कम नहीं होता है?.. क्या इससे हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल नहीं टूटता?

ये भी पढ़ें:बम गिरेगा तो पता नहीं चलेगा? चन्नी ने मांगे सर्जिकल स्ट्राइक से सबूत

पात्रा ने आरोप लगाया कि पहलगाम हमले के बाद जब पूरा देश शोक में है तब कांग्रेस पार्टी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि माना कि कांग्रेस पार्टी आतंकवादी घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेती है और न ही गांधी परिवार लोगों की भावनाओं को समझने में विफल रहता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें देश की सेना का मनोबल गिराने का अधिकार मिल गया है।

भाजपा की तरफ से यह बयान कांग्रेस सांसद चन्नी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बदले में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने 2019 की सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि उस स्ट्राइक का सबूत किसी ने नहीं देखा।