Kedarnath Dham Record devotees reached first day 2 may heli service booking started how registration will be done केदारनाथ धाम में पहले दिन पहुंचे रिकॉर्ड भक्तजन, हेली सेवा शुरू-ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Kedarnath Dham Record devotees reached first day 2 may heli service booking started how registration will be done

केदारनाथ धाम में पहले दिन पहुंचे रिकॉर्ड भक्तजन, हेली सेवा शुरू-ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

बीकेटीसी के वेदपाठी, आचार्य और तीर्थपुरोहित के वेद मंत्रों के बीच ठीक 7 बजे मंदिर का मुख्य द्वार खोला गया। कपाट खुलते ही मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से कराई गई।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, केदारनाथ, हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
केदारनाथ धाम में पहले दिन पहुंचे रिकॉर्ड भक्तजन, हेली सेवा शुरू-ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

Chardham Yatra: भगवान केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे वैदिक मंत्रोचार और पूजा अर्चना के साथ देश-विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। केदारनाथ के लिए हेली सेवा भी शुरू हो गई है।

कपाट खुलने के दौरान हर हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों के साथ ही सेना के बैंड की मधुर धुनों के बीच बाबा केदार के कपाट खोले गए। केदारनाथ के रावल, मुख्य पुजारी, बीकेटीसी के अधिकारी और प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में मंदिर का मुख्य द्वार खोला गया।

धार्मिक परम्परा निभाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार के दर्शन कर सम्पूर्ण प्रदेश और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से कराई गई। पहले दिन 30154 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए।

अब, छह माह तक भगवान केदारनाथ की पूजा केदारनाथ धाम में ही की जाएगी। सुबह 6 बजे केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी बागेश लिंग, बीकेटीसी सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे की देखरेख में मंदिर के द्वार पर कपाट खोलने को लेकर सभी औपचारिकताएं की गई।

बीकेटीसी के वेदपाठी, आचार्य और तीर्थपुरोहित के वेद मंत्रों के बीच ठीक 7 बजे मंदिर का मुख्य द्वार खोला गया। कपाट खुलते ही मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से कराई गई। सीएम ने देश की खुशहाली के लिए विशेष पूजा करने के साथ बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने नंदी महाराज को वस्त्र पहनाकर पूजा-अर्चना की।

इससे पूर्व मंदिर के मुख्य द्वार पर केदारनाथ रावल द्वारा मंदिर में भगवान केदारनाथ धाम की महत्ता और कपाटोत्सव की परम्परा और पूजा को लेकर जानकारी दी गई। कपाटोत्सव के लिए केदारनाथ मंदिर को 108 कुंतल फूलों से सजाया गया था।

हेलीकॉप्टर से मंदिर परिसर में यात्रियों पर की पुष्प वर्षा

केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के मौके पर मंदिर परिसर में बाबा के भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। बीते साल भी केदारनाथ में कपाट खुलने के मौके पर भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान दर्शनों को खड़े भक्तों ने बम बम भोले के जयकारों से सम्पूर्ण माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।

आज होगी भगवान भुकुंड भैरवनाथ की पूजा

केदारनाथ में शनिवार को भगवान भुकुंड भैरवनाथ की पूजा अर्चना होगी। इसके बाद केदारनाथ मंदिर में विधिवत सांय आरती शुरू हो जाएगी। हर साल बाबा केदार के कपाट खुलने के बाद आने वाले शनिवार को भगवान भैरवनाथ की पूजा अर्चना के बाद कपाट खोले जाते हैं जिसके बाद केदारनाथ में सांयकालीन पूजा भी शुरू होती है।

केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा शुरू

केदारनाथ के लिए कपाट खुलने के दिन से ही 9 हेलीकॉप्टर कंपनियों ने हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू कर दी हैं। पहले ही दिन हेलीकॉप्टर कंपनियों में यात्रियों की भीड़ लगी रही। शुक्रवार सुबह से ही केदारघाटी के अनेक हेलीपैडों से हेलीकॉप्टरों की उड़ानें शुरू हुई।

बड़ी संख्या में यात्री एवं अन्य लोग केदारनाथ पहुंचे। चारधाम यात्रा पर जाने से पहले तीर्थ यात्रियों को वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है। साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा।

हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।

केदारनाथ मंदिर में रही कड़ी सुरक्षा

केदारनाथ के कपाट खुलने पर करीब 30 हजार से ज्यादा यात्री धाम में मौजूद थे। मंदिर और परिसर के चारों ओर आईटीबीपी, पुलिस तैनात रही। वीआईपी द्वार पर कपाट खुलने में भागीदारी करने वाले लोगों को रुकने नहीं दिया गया। यात्रा के शुरूआत के दिन मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

केदारनाथ धाम में यात्रा का पहला दिन

बीते साल और इस साल कपाट खुलने का दिन शुक्रवार और समय भी सुबह 7 बजे-बीते साल केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुले थे। उस दिन भी शुक्रवार था और कपाट खुलने का दिन भी सुबह 7 बजे निर्धारित था। इस बार भी ठीक ऐसा हुआ है। सिर्फ अंतर इतना रहा कि इस बार 2 मई को कपाट खुले लेकिन समय बीते वर्ष की तरह सुबह 7 बजे और दिन भी शुक्रवार का ही रहा। यह एक संयोग ही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।