BOB peon vacancy : Bank of Baroda Office Assistant Recruitment 2025 Notification Out for 500 Vacancies peon बैंक ऑफ बड़ौदा में असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन, जानें क्या होगी सैलरी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़BOB peon vacancy : Bank of Baroda Office Assistant Recruitment 2025 Notification Out for 500 Vacancies peon

बैंक ऑफ बड़ौदा में असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन, जानें क्या होगी सैलरी

बैंक ऑफ बड़ौदा में असिस्टेंट (पीयून) के 500 पदों पर भर्ती निकाली है। 10वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 10:10 AM
share Share
Follow Us on
बैंक ऑफ बड़ौदा में असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन, जानें क्या होगी सैलरी

बैंक ऑफ बड़ौदा में असिस्टेंट (पीयून) के 500 पदों पर भर्ती निकाली है। 10वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 3 मई 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार www.bankofbaroda.in या ibpsonline.ibps.in/bobapr25 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई 2025 है। करेक्शन व फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 23 मई ही है। आवेदन का प्रिंट आउट 7 जून 2025 तक लिया जा सकता है।

शैक्षणिक योग्यता - 10वीं पास व स्थानीय भाषा की जानकारी।

आयु सीमा - 18 वर्ष से 26 वर्ष। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

किस राज्य में कितने पद

उत्तर प्रदेश- 83

बिहार- 23

झारखंड- 10

मध्य प्रदेश- 16

नई दिल्ली- 10

छत्तीसगढ - 12

राजस्थान 46

हिमाचल प्रदेश 03

हरियाणा 11

पंजाब 14

उत्तराखंड 10

तमिलनाडु 24

तेलंगाना 13

ओडिशा 17

केरल 19

आंध्र प्रदेश 22

महाराष्ट्र 29

असम 04

मणिपुर 01

नगालैंड 01

कर्नाटक 31

पश्चिम बंगाल 14

गुजरात 80

जम्मू एवं कश्मीर 01

चंडीगढ़ यूटी 01

गोवा 03

दादरा और नगर हवेली 01

दमन और दीव 01

सैलरी (समय समय पर संशोधन के अनुसार)

19500- 22160 - 26310 - 30270 - 33780 - 37815

आवेदन शुल्क

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 600/- रुपये + लागू कर + भुगतान गेटवे शुल्क

- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईएक्सएस, डीआईएसएक्सएस और महिला उम्मीदवारों के लिए 100/- रुपये + लागू कर + भुगतान गेटवे शुल्क

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , Wbbse Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |