Not Punjab Kings This team will end the trophy drought in IPL 2025 Sunil Gavaskar prediction पंजाब किंग्स नहीं! ये टीम IPL 2025 में खत्म करेगी ट्रॉफी का सूखा; सुनील गावस्कर ने कर दी भविष्यवाणी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Not Punjab Kings This team will end the trophy drought in IPL 2025 Sunil Gavaskar prediction

पंजाब किंग्स नहीं! ये टीम IPL 2025 में खत्म करेगी ट्रॉफी का सूखा; सुनील गावस्कर ने कर दी भविष्यवाणी

सुनील गावस्कर ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और शानदार फील्डिंग भी की। मुंबई इंडियंस करीब है, लेकिन उन्होंने अभी-अभी अपनी बढ़त शुरू की है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 09:47 AM
share Share
Follow Us on
पंजाब किंग्स नहीं! ये टीम IPL 2025 में खत्म करेगी ट्रॉफी का सूखा; सुनील गावस्कर ने कर दी भविष्यवाणी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अलग नजर आ रही है। टीम अच्छी बैटिंग के साथ शानदार फील्डिंग भी कर रही है। ऐसे में उन्होंने RCB को ट्रॉफी का सूखा खत्म कर ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार बताया है। बता दें, आरसीबी के लिए यह सीजन काफी अच्छा रहा है। टीम 10 में से 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। बेंगलुरु ने अभी तक घर से बाहर खेले सभी 6 मैच जीते हैं जो उनकी सफलता को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें:कोहली-धोनी की आखिरी जंग में बारिश बनेगी विलन, RCB vs CSK मैच धुला तो क्या होगा?

इंडिया टुडे से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, "रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और शानदार फील्डिंग भी की। मुंबई इंडियंस करीब है, लेकिन उन्होंने अभी-अभी अपनी बढ़त शुरू की है। सवाल यह है कि क्या वे इसे बरकरार रख सकते हैं, क्योंकि उन्हें शीर्ष टीमों के खिलाफ तीन कठिन मैच खेलने हैं।"

गावस्कर ने आगे कहा। "वे (मुंबई) उस गति को कैसे बनाए रखते हैं, यह महत्वपूर्ण होगा। लेकिन हां, आरसीबी खिताब की फेवरेट है।"

हालांकि बेंगलुरु ने जो तीन मुकाबले इस सीजन हारे हैं वह सभी अपने घर पर गंवाए थे, मगर इस सिलसिले को भी उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें:बेंगलुरु में बल्लेबाज मचाएंगे कहर या गेंदबाजों का दिखेगा जलवा, जानें पिच रिपोर्ट

आरसीबी इस सीजन इसलिए भी ताकतवर दिख रही है क्योंकि इस बार टीम सिर्फ एक-दो खिलाड़ियों पर ही डिपेंड नहीं हैं। टीम में विराट कोहली के अलावा फिल सॉल्ट, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या और जोश हेजलवुड जैसे मैच विजेता खिलाड़ी हैं।

बेंगलुरु को अब इस सीजन 4 और मुकाबले खेलने है। टीम की नजरें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के साथ-साथ टॉप-2 में जगह बनाने पर होगी ताकि उन्हें फाइनल के लिए दो मौके मिल सके।

बेंगलुरु की टीम आखिरी बार फाइनल में 2016 में पहुंची थी जब उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले टीम ने 2009 और 2011 में खिताबी मुकाबला खेला था।