IPL 2025 will Rishabh Pant bat roar in Punjab Kings vs Lucknow Super Giants match Shreyas Iyer क्या ऋषभ पंत का बोलेगा बल्ला? पंजाब और लखनऊ के मुकाबले में रहेगी नजर, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 will Rishabh Pant bat roar in Punjab Kings vs Lucknow Super Giants match Shreyas Iyer

क्या ऋषभ पंत का बोलेगा बल्ला? पंजाब और लखनऊ के मुकाबले में रहेगी नजर

आईपीएल 2025 में अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच है। यह मैच अपने आप में बेहद खास होने जा रहा है। इसकी वजह है, एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत और पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी।

भाषा धर्मशालाSat, 3 May 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
क्या ऋषभ पंत का बोलेगा बल्ला? पंजाब और लखनऊ के मुकाबले में रहेगी नजर

आईपीएल 2025 में अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच है। यह मैच अपने आप में बेहद खास होने जा रहा है। इसकी वजह है, एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत और पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी। जहां पंत बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में इस मैच में दोनों टीमों के साथ-साथ कप्तानों के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

मुश्किल दौर से गुजर रहे पंत
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक एक कप्तान और बल्लेबाज दोनों रूप में शानदार प्रदर्शन किया है। वह आईपीएल में चार अर्थशतक लगा चुके हैं और उनकी टीम 10 मैचों में 13 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है। दूसरी ओर पंत ने बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया है और उन्होंने 10 मैचों में कुल 110 रन बनाए हैं। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली गई 63 रन की पारी भी शामिल है। इस बीच वह छह पारियों में दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। उनके इस खराब प्रदर्शन का असर टीम पर पड़ रहा है जो वर्तमान में 10 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है।

मैक्सवेल चोट के बाद हुए बाहर
अय्यर ने पिछले सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिताब जीतने के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन मेगा नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था। पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपए में खरीद कर कप्तान नियुक्त किया था और वह अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतर रहे हैं। पंजाब के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल उंगली में फ्रैक्चर के कारण शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी और यहां तक ​​​​कि जेवियर बार्टलेट को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।

बैटिंग और बॉलिंग में बैलेंस
बल्लेबाजी विभाग में अय्यर के अलावा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने भी शानदार प्रदर्शन किया है जबकि प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा और शशांक सिंह ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है। गेंदबाजी के मोर्चे पर, युजवेंद्र चहल की फॉर्म में वापसी से पंजाब को मजबूती मिली है। इस लेग स्पिनर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में हैट्रिक बनाई थी। लखनऊ के बल्लेबाजों को उन्हें सतर्क होकर खेलना होगा।

लखनऊ को आराम का फायदा
जहां तक लखनऊ का सवाल है तो उसकी टीम एक सप्ताह के विश्राम के बाद तरोताजा होकर मैदान पर उतरेगी। पिछले मैच में तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी सकारात्मक रही, फिर भी उसे मुंबई इंडियंस से 54 रन से हार का सामना करना पड़ा। इससे मिचेल मार्श, एडेन मारक्रम, निकोलस पूरन और डेविड मिलर जैसे पावर-हिटर्स से भरी बल्लेबाजी इकाई की खामियां उजागर हो गईं। लखनऊ की बल्लेबाजी पूरन (377 रन), मार्श (344), और मारक्रम (326) पर बहुत निर्भर रही है और रविवार को होने वाले मैच में भी इनका प्रदर्शन काफी मायने रखेगा।

ये भी पढ़ें:अंपायरों से बहस, शुभमन पर लगेगा एक मैच का बैन? समझिए क्या कहते हैं नियम

टीम इस प्रकार हैं:
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्क्रम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।