shane bond on vaibhav suryavanshi says being out on zero is normal no pressure IPL 2025 शून्य पर आउट होने से घबराना नहीं है…शेन बॉन्ड ने बताया वैभव सूर्यवंशी को लेकर क्या प्लान, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025shane bond on vaibhav suryavanshi says being out on zero is normal no pressure IPL 2025

शून्य पर आउट होने से घबराना नहीं है…शेन बॉन्ड ने बताया वैभव सूर्यवंशी को लेकर क्या प्लान

आईपीएल के सबसे युवा शतकवीर वैभव सूर्यवंशी मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए। लेकिन इसके बावजूद हमें घबराना नहीं है।

Deepak भाषा, कोलकाताSat, 3 May 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
शून्य पर आउट होने से घबराना नहीं है…शेन बॉन्ड  ने बताया वैभव सूर्यवंशी को लेकर क्या प्लान

आईपीएल के सबसे युवा शतकवीर वैभव सूर्यवंशी मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए। लेकिन इसके बावजूद हमें घबराना नहीं है। राजस्थान रॉयल्स के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड उनको लेकर काफी आशान्वित हैं। शेन बॉन्ड ने कहाकि इस 14 वर्षीय खिलाड़ी को चीजों को अधिक जटिल बनाए बिना अपने तरीके से खेलने की आजादी दी गई है। सूर्यवंशी 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाकर आईपीएल में शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। वह इस लीग में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए, लेकिन गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगले मैच में उन्हें झटका लगा।

हम घबराना नहीं चाहते
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉन्ड ने कहाकि उसे अपने तरीके से खेलने की थोड़ी-बहुत छूट मिली है। उसने अब तक एक 14 वर्षीय खिलाड़ी के तौर पर वाकई कमाल का काम किया है। बॉन्ड ने गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान कहाकि मुझे लगता है कि कोचिंग स्टाफ ने वैभव के साथ चीजों को बहुत ज्यादा जटिल बनाने की कोशिश नहीं की है। उन्होंने कहाकि वह पिछले मैच में चूक गया था, लेकिन हम इतने कम उम्र के खिलाड़ी को लेकर वास्तव में घबराना नहीं चाहते।

उसके बड़े शॉट लगाने से खुश
बॉन्ड ने कहा कि टीम ‘थिंक-टैंक’ युवा बल्लेबाज पर दबाव कम करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था, ताकि वह बेखौफ होकर खुद को अभिव्यक्त कर सके। उन्होंने कहाकि मुझे पता है कि (सहायक कोच) विक्रम (राठौर) अपने खेल की योजनाओं और उन गेंदबाजों के बारे में बात करते होंगे जिनका उसे सामना करना होता है। वह इस मैच के लिए फिर से ऐसा करेंगे। वह अभी बहुत ही युवा खिलाड़ी है, इसलिए मैं उसके वहां जाकर बड़े शॉट लगाने से खुश हूं। बॉन्ड ने कहा कि इतने कम उम्र के खिलाड़ी के साथ धैर्य बनाए रखना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें:आईपीएल की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ियां, विराट कोहली-फाफ डुप्लेसी किस नंबर पर
ये भी पढ़ें:अंपायरों से बहस, शुभमन पर लगेगा एक मैच का बैन? समझिए क्या कहते हैं नियम

हम अब भी जोश में
बॉन्ड ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अब भी चोट से उबर रहे हैं जबकि तेज गेंदबाज संदीप शर्मा मौजूदा सत्र से बाहर हो गए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में मिली 100 रन की शिकस्त से राजस्थान की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है लेकिन बॉन्ड ने खिलाड़ियों से संघर्ष जारी रखने की सलाह दी। उन्होंने कहाकि आप खिताब की दौड़ में हैं या नहीं मेरे लिए इससे ज्यादा यह मायने रखता है कि आपके सीने पर राजस्थान रॉयल्स का ‘बैज’ है। यह आपके रवैये के बारे में है जैसे कि आगे बढ़ना, प्रतिस्पर्धा करना, जीतना, और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप प्रतियोगिता में हैं या नहीं। इसलिए अंक तालिका को देखे बिना खिलाड़ियों से पूरे जोश के साथ खेलने की उम्मीद की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।