Meet Top 5 Best Opening pair of IPL History Virat Kohli faf du plesis Shubman Gill sai sudharsan included आईपीएल की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ियां, विराट कोहली-फाफ डुप्लेसी किस नंबर पर
Hindi Newsफोटोआईपीएल की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ियां, विराट कोहली-फाफ डुप्लेसी किस नंबर पर

आईपीएल की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ियां, विराट कोहली-फाफ डुप्लेसी किस नंबर पर

आईपीएल में पहले छह ओवर में जो टीम हावी हुई उसके जीतने के आसार बढ़ जाते हैं। ऐसे में ओपनर बल्लेबाजों की भूमिका काफी अहम हो जाती है। आज बात करते हैं आईपीएल की पांच ओपनिंग जोड़ियों की। साथ ही जानते हैं कि विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी की जोड़ी यहां किस नंबर पर है...

DeepakSat, 3 May 2025 07:29 PM
1/5

शिखर धवन-डेविड वॉर्नर

इस लिस्ट में नंबर एक पर है शिखर धवन और डेविड वॉर्नर की जोड़ी। हालांकि दिलचस्प बात यह है कि यह जोड़ी सबसे अंडररेटेड है। यह आईपीएल की एकमात्र ओपनिंग जोड़ी है, जिसने 2000 से ज्यादा रन जोड़े हैं। धवन और वॉर्नर ने 2014 से 2017 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग की थी। दोनों ने 2,220 रन जोड़े। इस दौरान औसत 47.23 का रहा वहीं 18 से ज्यादा अर्धशतकीय साझेदारियां रहीं। इसमें छह शतकीय पार्टनरशिप भी रहीं। इस जोड़ी ने 2016 में एसआरएच के एकमात्र आईपीएल खिताब जीतने में अहम रोल निभाया था।

2/5

विराट कोहली- फाफ डु प्लेसी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रशंसकों के लिए वह दौर यादगार है जब विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ओपनिंग किया करते थे। इन दोनों ने 37 पारियों में 1890 रन जोड़े थे। इस तरह यह आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल जोड़ी है। दोनों के बीच इस दौरान पांच शतकीय और नौ अर्धशतकीय भागीदारियां भी हुई हैं। दोनों ने 2023 के आईपीएल सीजन में 939 रन जोड़े हैं, जो एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड भी है।

3/5

डेवोन कॉन्वे-ऋतुराज गायकवाड़

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब है। इसकी वजह यह भी है कि उन्होंने डेवोन कॉन्वे और गायकवाड़ की सफल ओपनिंग जोड़ी को तोड़ दिया। इन दोनों ने आईपीएल 2022 और 2023 में सीएसके लिए ओपन किया था। इस जोड़ी ने 22 पारियों में सीएसके लिए ओपनर्स के तौर पर 1200 रन जोड़े हैं। इस दौरान औसत रहा 54.90। इस दौरान चार शतकीय और छह अर्धशतकीय पार्टनरशिप हुई थीं।

4/5

माइकल हसी-मुरली विजय

माइकल हसी और मुरली विजय की जोड़ी भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद खास रही है। 2011 से 2013 के सीजन में सीएसके की टीम इस ओपनिंग जोड़ी पर पूरी तरह से निर्भर करती थी। इस जोड़ी ने 34 पारियों में चेन्नई के पारी की शुरुआत की है और 41.21 की औसत से 1360 रन जोड़े हैं। दोनों के बीच इस दौरान 11 अर्धशतकीय और दो अर्धशतकीय भागीदारियां भी हुई हैं। इनके टीम में रहते सीएसके ने 2011 में खिताब जीता। इसके अलावा 2012 और 2013 में रनर अप रही।

5/5

शुभमन गिल-साई सुदर्शन

यह वो जोड़ी है जिसने गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 13 पारियों में 75.53 के जबर्दस्त औसत से 956 रन की साझेदारी की है। इनकी साझेदारी की एक खास बात और भी है कि इन्होंने 13 पारियों में 50 बार अर्धशतकीय साझेदारियां की हैं। इसमें तीन शतकीय साझेदारियां भी रही हैं। शुभमन और सुदर्शन ने पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 210 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।