Mass Protest Against Waqf Amendment Law in Begusarai संशोधित वक्फ कानून के विरोध में रोड पर उतरे लोग, शहर रहा अस्तव्यस्त, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMass Protest Against Waqf Amendment Law in Begusarai

संशोधित वक्फ कानून के विरोध में रोड पर उतरे लोग, शहर रहा अस्तव्यस्त

सेकेंड लीड:::::::::ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ एवं इमारत ए शरीया ने विरोध दर्ज करने का किया था आह्वान

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 3 May 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
संशोधित वक्फ कानून के विरोध में रोड पर उतरे लोग, शहर रहा अस्तव्यस्त

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ एवं इमारत ए शरीया के आह्वान पर शनिवार को वक्फ संशोधन कानून के विरोध में रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। इस रैली से पूरे जिले को अस्त व्यस्त हो गया। शहर की विभिन्न सड़को पर करीब दो घंटे तक जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। सुबह 9:00 बजे से ही हर-हर महादेव चौक पर तिरंगा झंडा और मांग संबंधित तख्ती बैनर के साथ-साथ लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। 10:00 बजे से 11:30 बजे तक हर हर महादेव चौक पर सभा का आयोजन हुआ। उसके बाद हर हर महादेव चौक से बड़ी रैली निकाली गई।

कार्यक्रम को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, कांग्रेस पार्टी,राष्ट्रीय जनता दल, माले, एआईएसएफ, एआईवाईएफ, भीम सेना ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरकर समर्थन किया। इसका नेतृत्व एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा, जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान, कांग्रेस अल्पसंख्यक नेता हारून रशीद खान, राजद नेता मक्बूल आलम, सीपीएम नेता मोहम्मद खालिद आदि कर रहे थे। रैली जीडी कॉलेज टेढीनाथ मंदिर,नगर पालिका चौक,नवाब चौक,कैंटीन चौक के रास्ते कचहरी रोड होते हुए ट्रैफिक चौक पर पहुंची। रैली में वक्फ संशोधन कानून वापस लो, संविधान पर हमला बंद करो, हमारे संविधान का अधिकार पर हमला बंद करो,सरकारी तंत्र का दुरुपयोग बंद करो, आतंकवाद पर अंकुश लगाओ, आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तानी आतंकी मुर्दाबाद आदि नारे लग रहे थे। इन नारों से संबंधित पोस्टर बैनर भी लगे हुए थे। हरहरमहादेव चौक पर सभा की अध्यक्षता इमारत ए शरीया बेगूसराय के कन्वेनर मौलाना जर्जिस अकरम कर रहे थे। मौके पर मौलाना जर्जिस अकरम, मुफ्ती खालिद, मुफ्ती मोहम्मद शब्बीर अनवर, को कन्वेनर असद मुर्तजा और ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड इमारत ऐश्वर्या से जुड़े आलिम उल्माओं ने कहा की वक्फ संशोधन कानून हमारे अधिकारों को छीनना चाह रहा है। संविधान ने इस देश के सभी मजहबों को अधिकार दिया है। उस अधिकार को छीनना मंजूर नहीं। वक्फ संशोधन कानून वापस लेने तक संघर्ष करेंगे। सरकार इस देश के संविधान को खत्म करना चाहती कार्यक्रम का समर्थन करते हुए पूर्व विधायक व सीपीआई जिला मंत्री अवधेश कुमार राय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन, राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव, सीपीएम नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह, माले नेता चंद्रदेव वर्मा ने कहा कि यह विशाल रैली इस देश के संविधान और संवैधानिक अधिकार को बचाने की रैली है। सरकार इस देश के संविधान को खत्म करना चाहती है। संविधान को मानने वाले लोग ही महारैली में शामिल हो रहे हैं। यह रैली पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भी है। कहा कि जिस तरह से पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या आतंकवादियों के द्वारा की गई, इस पर सरकार को बिना देर किए आतंकवादियों को जवाब देने की जरूरत है। कानून वापस लेने और आतंकवादी गतिविधि के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। कर्यक्रम के दौरान मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य अब्दुल अजीम हैदरी, मोहम्मद शाकिर, साहेबपुर कमाल विधायक ललन यादव, एआईवाईएफ के राज्य अध्यक्ष शंभू देवा, नूर आलम खान, शगुफ्ता ताजवर, तंजीम ए इंसाफ नूर आलम खान, कांग्रेस नेता कमर अंसारी थे। कार्यक्रम से पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ और शहीदों के प्रति लोगों ने मौन धारण कर विरोध दर्ज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।