तीन युवकों से मोबाइल छीने
हरिद्वार में सिडकुल थाना क्षेत्र में बाइक सवार झपटमारों ने तीन युवकों से तमंचे की नोंक पर मोबाइल फोन छीन लिए। दो आरोपियों को पकड़ लिया गया, जबकि दो फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, बाइक...

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में बाइक सवार झपट्मारों ने तीन युवकों से तमंचे की नोंक पर मोबाइल फोन छीन लिए। इनमें से दो युवकों से फोन छीनते समय एक आरोपी को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, बाइक, मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। सिडकुल क्षेत्र में शुक्रवार की रात कंपनी से लौट रहे अंकित कुमार से लेबर चौक पर बाइक सवार दो व्यक्तियों ने तमंचा दिखाकर मोबाइल फोन छीन लिया। दूसरी तरफ फैक्ट्री से छुट्टी कर कमरे पर जा रहे विकास से रितु टैक कंपनी के पास दो बाइक सवार ने मोबाइल फोन झपटकर भाग निकले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।