Attempted Hit-and-Run Car Driver Tries to Run Over Mother-Son Duo in Lucknow मां-बेटे को कार से रौंदने का प्रयास, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAttempted Hit-and-Run Car Driver Tries to Run Over Mother-Son Duo in Lucknow

मां-बेटे को कार से रौंदने का प्रयास

Lucknow News - लखनऊ के गोसाईंगंज एचसीएल आईटी सिटी के पास 16 फरवरी को मां-बेटे को कार से रौंदने का प्रयास किया गया। बाइक सवार सत्यम पटेल और उनकी मां को टक्कर मारने के बाद आरोपी भाग गए। पुलिस ने शिकायत पर प्रारंभ में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 3 May 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
मां-बेटे को कार से रौंदने का प्रयास

लखनऊ, संवाददाता। गोसाईंगंज एचसीएल आईटी सिटी के पास बाइक सवार मां-बेटे को कार सवार से रौंदने का प्रयास किया। असफल होने पर आरोपित धमकी देते हुए भाग गए। 16 फरवरी को हुई वारदात की तहरीर मिलने पर भी सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। कोर्ट से आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ। रहमत नगर निवासी सत्यम पटेल के मुताबिक 16 फरवरी की रात करीब 11:30 बजे वह मां के साथ बाइक से घर जा रहे थे। आईटी सिटी के पास पीछे से आए कार सवार ने बाइक में टक्कर मार दी। वह मां के साथ सड़क पर जा गिरे।

विरोध करने पर आरोपित ड्राइवर ने मां-बेटे को रौंदने का प्रयास भी किया था। असफल होने पर आरोपित कार लेकर भाग गया था। पीड़ित सत्यम ने 25 फरवरी को सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं लिखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।