कूटरचित दस्तावेज तैयार कर रुपया हड़पने का आरोप
Gorakhpur News - घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद।सहजनवा तहसील क्षेत्र के सिधौली में बगलगीर ने कूटरचित दस्तावेज तैयार का कर भूमि का एग्रीमेंट कर 1.20 लाख रुपया हड़पने का आरोप ल

घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा तहसील क्षेत्र के सिधौली में बगलगीर ने कूटरचित दस्तावेज तैयार का कर भूमि का एग्रीमेंट कर 1.20 लाख रुपया हड़पने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने प्रार्थना पत्र दिया। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के मनोज कुमार सिंह ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि घर के पास रहने वाले व्यक्ति को रुपये की जरूरत थी। वह अपना जमीन बेचना चाहता था। सौदा तय हुआ। 3 वर्ष के लिए भूमि का एग्रीमेंट हुआ। इसके एवज में 1.20 लाख रुपया दिया। 22 अप्रैल 2025 को भूमि पर चारदीवारी का निर्माण कराने पहुंचा तो विपक्षी बोले यह भूमि एग्रीमेंट की नही है।
वह दूसरी भूमि है। जबकि यही भूमि उसने दिखाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।