Awareness Campaign Against Child Marriage in Ranchi on Akshaya Tritiya विद्यार्थियों ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAwareness Campaign Against Child Marriage in Ranchi on Akshaya Tritiya

विद्यार्थियों ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया

रांची के अंगारा प्रखंड में अक्षय तृतीया पर बाल विवाह मुक्त भारत जागरुकता अभियान चलाया गया। एनयूएसआरएल के सेंटर फॉर जेंडर जस्टिस और प्रयत्न एनजीओ ने मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें छात्र-छात्राओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 3 May 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
विद्यार्थियों ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया

रांची, विशेष संवाददाता। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल), रांची के सेंटर फॉर जेंडर जस्टिस (सीजीजे) की ओर से प्रयत्न एनजीओ के सहयोग से अक्षय तृतीया पर रांची के अंगारा प्रखंड के तुरुप गांव में बाल विवाह मुक्त भारत जागरुकता अभियान चलाया गया। उद्देश्य समुदाय को बाल विवाह के हानिकारक परिणामों और बाल विवाह निषेध अधिनियम- 2006, के प्रावधानों के बारे में शिक्षित करना था। एनयूएसआरएल के विद्यार्थियों ने बाल विवाह के प्रभाव को दर्शाते हुए एक नाटक प्रस्तुत किया। मौके पर सूचनात्मक पर्चे वितरित किए गए, जिन पर बीडीओ, चाइल्ड हेल्पलाइन व स्थानीय पुलिस के संपर्क नंबर थे।

अंगरा ब्लॉक के बीडीओ ने कार्यक्रम में भाग लिया और ग्रामीणों के साथ एक संवादात्मक सत्र का नेतृत्व किया। ग्रामीणों की भागीदारी के साथ-साथ मुखिया, पर्यवेक्षक, सचिव व वार्ड सदस्यों सहित स्थानीय हितधारकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। दीपशी स्वरा, श्रेया, अभिषेक, देवांश, स्पर्श मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।