हथौड़ी-औराई पथ के लिए होगा जमीन का अधिग्रहण
मुजफ्फरपुर में हथौड़ी-अतरार-बभनगामा-औराई पथ के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए 25 गांवों में 14 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। सामाजिक प्रभाव का आकलन एलएन मिश्र कॉलेज पटना द्वारा...

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। हथौड़ी-अतरार-बभनगामा-औराई पथ के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए औराई, हथौड़ी और कटरा के 25 गांवों में 14 हेक्टेयर से अधिक भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) ने मौजा चिह्नित कर जिला भू-अर्जन कार्यालय को प्राक्कलन तैयार करने के लिए रिपोर्ट भेज दी है। अब उक्त 25 गांवों में सामाजिक प्रभाव का आकलन कराया जाएगा, ताकि रैयतों के मनोभाव को समझा जा सके। इस परियोजना को वे कितना लाभदायक और नुकसानदेह बताते हैं, इस बिंदु पर आकलन किया जाएगा। सामाजिक प्रभाव के आकलन की जिम्मेदारी एलएन मिश्र कॉलेज पटना को सौंपी गई है।
इसपर दो लाख 26 हजार रुपये खर्च किया जाना है। एक माह में आकलन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है, ताकि आगे की प्रक्रिया की जा सके। बीएसआरडीसीएल के उप महाप्रबंधक ने मुख्य महाप्रबंधक-1 को पत्र भेजकर सामाजिक प्रभाव के आकलन पर खर्च होने वाली राशि का आवंटन देने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।