विद्यार्थियों ने समस्याओं पर समाधान आधारित डिजाइन तैयार किए
खटीमा के केआईटीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज में दो दिवसीय इनोवेशन एंड डिजाइन बूट कैंप आयोजित हुआ, जिसमें 22 विद्यालयों के 60 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान पर...
खटीमा, संवाददाता। केआईटीएम ग्रुप आफ कॉलेज में दो दिवसीय इनोवेशन एंड डिजाइन बूट कैंप का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के 22 विद्यालयों के 60 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने निर्धारित समस्याओं पर समाधान आधारित डिजाइन तैयार किए। देवभूमि फाउंडेशन, एमआईईटी लामाचौड़ एवं केआईटीएम ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइंस एवं आईटी के सहयोग से दो दिवसीय इनोवेशन एंड डिजाइन बूट कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर पर चयनित 65 इंस्पायर अवॉर्ड के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विशेषज्ञ के रूप में डॉ. कमल रावत, निर्मल कुमार न्योलिया, केशव भट्ट आदि रहे। विद्यार्थियों ने सात समूहों में मिलकर निर्धारित समस्याओं पर समाधान आधारित डिजाइन तैयार किए और व्यक्तिगत चयनित समस्या पर रफ प्रोटोटाइप डिजाइन बनाकर पेश किए।
रितिका बोरा ने मल्टीपरपस चोला प्रोजेक्ट्स, काजल खत्री ने कॉमर्शियल ड्रायर सेफ्टी गार्ड, रोहित पांडे ने ग्रेन फिल्टरेशन मशीन, प्रियंका जोशी ने डिस्पोज बिन, साबिया ने ऑल वेदर कूलर कम ब्लोअर, सारिका अंसारी ने मल्टीपरपज लोड केरिंग टूल एवं दीपांशु गहतोड़ी ने मल्टीपरपज ब्रूम प्रोजेक्ट तैयार किया। विशेषज्ञों ने इनोवेशन आइडिएशन डिजाइन, एम्पैथी, स्टार्टअप प्रॉब्लम स्टेटमेंट और पेटेंट प्रकिया जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। अंत मे सभी प्रतिभागियों को डॉ. कमल रावत, निर्मल कुमार न्योलिया, कॉलेज एमडी कमल बिष्ट, अंजू भट्ट एवं केशव भट्ट ने प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।