Vandalism at SS Plus Two High School Sparks Outrage as Videos Go Viral असामाजिक तत्वों ने एसएस प्लस टू हाई स्कूल का गेट तोड़ा, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsVandalism at SS Plus Two High School Sparks Outrage as Videos Go Viral

असामाजिक तत्वों ने एसएस प्लस टू हाई स्कूल का गेट तोड़ा

गोला स्थित एसएस प्लस टू हाई स्कूल में असामाजिक तत्वों ने विद्यालय के गेट को लात मारकर तोड़ दिया। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिससे शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों में आक्रोश फैल गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 3 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
असामाजिक तत्वों ने एसएस प्लस टू हाई स्कूल का गेट तोड़ा

गोला, निज प्रतिनिधि। असामाजिक तत्वों के आए दिन की हरकतों से गोला स्थित एसएस प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक, बच्चे व अभिभावक काफी परेशान हैं। बीती रात असामाजिक तत्वों ने विद्यालय के गेट लातों से मारकर तोड़ दिया। विद्यालय के गेट को लात मारकर तोड़ने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। पिछले दो वर्ष से असामाजिक तत्व इस विद्यालय को निशाना बनाकर लगातार तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे रहे हैं। जिससे शिक्षकों, छात्र छात्राओं, गणमान्य व अभिभावक आक्रोश व्याप्त है। इस मामले को लेकर प्रिंसीपल अनुपा पुष्पा तिर्की व विद्यालय प्रबंधन समिति ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी ने उपद्रियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वापसन दिया है। नहीं बख्शे जाएंगे उपद्रवी इस विद्यालय में लगातार हो रहे उपद्रव के खिलाफ हर आम व खास में आक्रोश व्याप्त है। एसएमडीसी के पूर्व अध्यक्ष मनोज मिश्र ने कहा है कि असामाजिक तत्वों के पहचान के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक दल सक्रिय हो गया है, जो उपद्रवियों के करतूतों पर हमेशा ध्यान रखा जाएगा। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चार-पांच युवक स्कूल के गेट को लात से मारकर तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे वीडियो बनाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं की सराहना स्कूल परिवार समेत क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने की है। उन्होंने उपायुक्त और पुलिस निरीक्षक को सूचना देकर सहयोग की अपेक्षा की है। तोड़फोड़ कर रहे उपद्रवियों का वीडियो और फोटो पुलिस को उपलब्ध करा दिया है। प्रधानाध्यापिका अनुपा पुष्पा तिर्की ने बताया कि स्कूल में मैं तोड़फोड़ की घटना हमेशा होती है। कभी गेट तोड़ दिया जाता है, तो कभी शौचालय, दीवार तोड़ी जाती है, तो कभी इंटरनेट का तार काट दिया जाता है। वहीं कई बार पानी के सप्लाई का पाइप तोड़ दिया जाता है। असामाजिक तत्व लगातार सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिसकी सूचना जिला व प्रखंड प्रशासन को दी जाती है। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि स्कूल में सुरक्षा की दृष्टि से चारों ओर चाहरदीवारी और गेट लगाए गए हैं। इसके बाद भी विद्यालय की सुरक्षा को असमाजिक तत्व खुल्लम खुला चुनौती दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।