Muzaffarnagar Cricket Association Selects 17-Member Team for Upcoming Matches जिला अंडर 16 टीम की हुई घोषणा , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMuzaffarnagar Cricket Association Selects 17-Member Team for Upcoming Matches

जिला अंडर 16 टीम की हुई घोषणा

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन ने 17 सदस्यीय टीम का चयन किया है जिसमें बल्लेबाज सूर्यांश, अभिनब ठाकुर, शिफरण और तेज गेंदबाज रितिक, तेजस चौधरी शामिल हैं। यह टीम सहारनपुर और शामली में मैच खेलेगी। श्रेष्ठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 3 May 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
जिला अंडर 16 टीम की हुई घोषणा

मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि 17 सदस्यीय टीम में शामिल बल्लेबाजो में सूर्यांश, अभिनब ठाकुर,शिफरण, निखिल कुमार, पारस चौहान, भुवनेश्वर सहरावत, युवराज गिडवानी, अंशुल, रजत, अतुल राठी और मोहमद मोईन है, जबकि तेज गेंदबाजो में रितिक, तेजस चौधरी, हर्ष, शौर्य मिश्रा, जबकि रुद्राक्ष त्यागी और आदित्य स्पिनर के रूप में शामिल हुए। यह टीम अब सहारनपुर और शामली के साथ होने वाले मैचों में खेलेगी। इनमे से श्रेष्ठ खिलाड़ी आगे होने वाले जोन के मैच के लिए चुने जाएंगे। यह टीम हाल ही में हुए ट्रायल के माध्यम से चयनकर्ता विकास राठी और रोहन त्यागी द्वारा चुनी गई थी।

स्टैंडबाई के रूप में वीरेन कसाना,एवलिन ,मोहित, लकी और नमन बालियान चुने गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।