Eight Arrested in Murder of Hindu Activist Suhas Shetty in Karnataka सुहास शेट्टी की हत्या मामले में आठ गिरफ्तार : जी परमेश्वर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsEight Arrested in Murder of Hindu Activist Suhas Shetty in Karnataka

सुहास शेट्टी की हत्या मामले में आठ गिरफ्तार : जी परमेश्वर

नोट--एक बॉक्स जोड़ा गया है --मंगलुरु में गुरुवार को हुई थी युवक की हत्या

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
सुहास शेट्टी की हत्या मामले में आठ गिरफ्तार : जी परमेश्वर

मंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने शनिवार को कहा कि हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अब्दुल सफवान, नियाज अहमद, मोहम्मद मुज्जाम्मिल, खालंदर साफी, आदिल महरूज, मोहम्मद रिजवान, रंजीत और नागराज के रूप में हुई है। कानून व्यवस्था को लेकर बैठक परमेश्वर और जिला प्रभारी मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कानून व्यवस्था की स्थिति का आकलन किया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल और उपायुक्त मुल्लई मुहिलन के साथ इलाके की सुरक्षा पर चर्चा की गई। इलाके में तनाव सुहास शेट्टी की गुरुवार देर शाम नृशंस हत्या के बाद शहर और आसपास के इलाकों में भारी तनाव हो गया।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार सुबह से चार दिनों के लिए मंगलुरु क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। साथ ही भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। सुहास सूरतकल में जुलाई 2022 के फाजिल हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। नया कार्य बल बनाने की तैयारी परमेश्वर ने कहा कि दक्षिण कन्नड़ तथा उडुपी जिलों में बढ़ रही सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए दोनों जिलों में नक्सल रोधी कार्य बल की तर्ज पर एक स्थायी सांप्रदायिक-रोधी कार्य बल (एंटी-कम्युनल टास्क फोर्स) का गठन किया जाएगा। कार्यबल का नेतृत्व पुलिस महानिदेशक करेंगे। सांप्रदायिक मामलों से निपटने पर जोर कर्नाटक के गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह नया बल स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर ही सांप्रदायिक मामलों से निपटेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ऐसे सांप्रदायिक मामलों से निपटने के लिए कृतसंकल्प है और किसी भी कीमत पर इसे बढ़ने नहीं दिया जाएगा। ध्यान भटका रही है सरकार : पूर्व मंत्री कर्नाटक के पूर्व मंत्री वी सुनील कुमार ने राज्य सरकार पर हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या की जांच को भटकाने के लिए चुनिंदा बैठकें करने और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के तटीय जिलों के लिए प्रस्तावित सांप्रदायिकता विरोधी टास्क फोर्स का उद्देश्य हिंसा को रोकना नहीं, बल्कि हिंदुत्व समर्थक आवाजों को दबाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।