Three Injured in Separate Road Accidents in Shravasti सड़क हादसों में महिला समेत तीन घायल, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsThree Injured in Separate Road Accidents in Shravasti

सड़क हादसों में महिला समेत तीन घायल

Shravasti News - श्रावस्ती में अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बाइक और ऑटो रिक्शा की टक्कर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 3 May 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में महिला समेत तीन घायल

श्रावस्ती, संवाददाता। अलग अलग सड़क हादसों में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखते हुए दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के कटरा श्रावस्ती बाईपास पर स्थित गन्ना कांटे के पास बाइक व आटो रिक्शा में टक्कर हो गई। हादसे में सोना देवी (45) पत्नी शोभाराम निवासी गोपियापुर घायल हो गई। जिसे सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। इसी तरह मल्हीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गंगापुर के मजरा गंगापुर निवासी ध्रुवराज (25) पुत्र किशोरी लाल व मंशा (21) शुक्रवार देर शाम को एक ही बाइक से बदला से घर वापस लौट रहे थे।

इस दौरान हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र में जमुनहा बहराइच मार्ग स्थित बहोरवा गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में दोनों गंभीररूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हीपुर में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।