गर्मी में ताबड़तोड़ बिजली कटौती, पेयजल संकट गहराया
Prayagraj News - गर्मी बढ़ने के साथ शहरों में बिजली कटौती की समस्या बढ़ गई है। हर्षवर्धन नगर में दो दिन से बिजली गुल रहने से पानी की किल्लत हो गई है। लोग शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं मिल रहा। बिजली विभाग...

गर्मी बढ़ने के साथ ही शहरियों को बिजली कटौती रुलाने लगी है। कहीं ट्रिपिंग तो कहीं पर मेंटेनेंस के नाम पर पांच-छह घंटे कटौती की जा रही है। शहर के कई मोहल्लों में शनिवार को बिजली गुल होने के कारण लोग पानी के लिए भी परेशान हुए। हर्षवर्धन नगर में तो पिछले दो दिन से बिजली कटौती के कारण पानी का संकट गहरा गया है। लोगों का कहना है कि शिकायत पर भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। कल्याणी देवी उपकेंद्र के हर्षवर्धन नगर मोहल्ले में तारों के बदलने का काम चल रहा है। इसके कारण सुबह से शाम तक कई बार बिजली की कटौती की जा रही है।
शुक्रवार शाम को भी कटौती हुई जिसके कारण जलापूर्ति नहीं हो सकी। शनिवार सुबह सात बजे बिजली चली गई और दस बजे आपूर्ति बहाल हुई। इस बीच तीन घंटे तक सुबह पानी नहीं आया। दोपहर में ट्रिपिंग के कारण बिजली गुल हो गई। लोगों ने उपकेंद्र में जाकर शिकायत की। जेई समेत अन्य कर्मचारी ट्रांसफॉर्मर ठीक करने पहुंचे। काफी देर के बाद यहां फाल्ट ठीक हुआ, लेकिन बिजली बहाल होने के पांच मिनट में ही ट्रांसफॉर्मर का जंपर उड़ गया। बिजली गुल हो गई। शाम को फिर जलापूर्ति नहीं हो पाई। बिजली विभाग की टीम फिर पहुंची और मरम्मत का कार्य शुरू हुआ। बिजलीकर्मियों की मानें तो ओवरलोड के कारण ट्रिप और जंपर उड़ने की समस्या हो रही है। इसी तरह गोविंदपुर क्षेत्र में सुबह से गुल बिजली शाम चार बजे आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।