सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट पर शिक्षिका निलंबित
Sonbhadra News - सोनभद्र में, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका जेबा अफरोज को विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में निलंबित कर दिया है। शिक्षिका चोपन के प्राथमिक विद्यालय मालोघाट में तैनात थी। उनके द्वारा साम्प्रदायिक...

सोनभद्र, संवाददाता। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विवादित पोस्ट करने के मामले में एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। शिक्षिका चोपन के प्राथमिक विद्यालय मालोघाट में तैनात है। शिक्षिका ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई विवादित पोस्ट किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय ने बताया कि चोपन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मालोघाट में तैनात शिक्षिका जेबा अफरोज द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साम्प्रदायिक व विवादास्पद टिप्पणी की जा रही है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई विवादित पोस्ट किए गए हैं। शिक्षिका जेबा अफरोज का यह कृत्य उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के सर्वथा विपरीत तथा शिक्षक गरिमा के प्रतिकूल है।
बीएसए ने उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 तथा शिक्षक गरिमा के प्रतिकूल सोशल मीडिया पर विवादास्पद टिप्पणी करने के आरोपो में प्राथमिक विद्यालय मालोघाट में तैनात शिक्षिका जेबा अफरोज को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया उन्हें प्राथमिक विद्यालय रानीताली बैरियर विकास खण्ड चोपन से सम्बद्ध किया गया है। वही प्रकरण की जॉच के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को जाँच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि प्रकरण की जाँच कर जॉच आख्या 15 दिवस के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निलम्बन अवधि में शिक्षिका जेबा अफरोज अपनें सम्बद्ध विद्यालय से उपस्थिति दिये जानें के उपरान्त नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।