Power Corporation s Advisory Firm Faces Controversy Over False Affidavit in Privatization आयोग से बैरंग लौटाए गए सलाहकार को लेकर दिन भर माथापच्ची, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPower Corporation s Advisory Firm Faces Controversy Over False Affidavit in Privatization

आयोग से बैरंग लौटाए गए सलाहकार को लेकर दिन भर माथापच्ची

Lucknow News - लखनऊ में, पावर कॉरपोरेशन की सलाहकार कंपनी ग्रांट थॉर्नटन पर टेंडर के लिए झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप है। अधिकारियों ने कार्रवाई टालने की कोशिश की, लेकिन बैठकें बेनतीजा रहीं। कंपनी ने अमेरिका के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 3 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
आयोग से बैरंग लौटाए गए सलाहकार को लेकर दिन भर माथापच्ची

लखनऊ, विशेष संवाददाता। आयोग से शुक्रवार को बैरंग लौटाए गई सलाहकार कंपनी के साथ दिन पावर कॉरपोरेशन और उच्च स्तर पर बैठकों का दौर जारी रहा। सूत्र बताते हैं कि कंपनी पर कार्रवाई टालने की जुगत तलाशने में अधिकारी जुटे रहे, लेकिन बैठकें बेनतीजा ही रहीं। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के लिए सलाहकार नियुक्त की गई कंपनी ग्रांट थॉर्नटन पर आरोप हैं कि उसने टेंडर के लिए झूठा हलफनामा दाखिल किया था। मामला खुलने के बाद स्पष्टीकरण में उसने स्वीकार भी कर लिया कि उसपर अमेरिका के रेगुलेटर ने जुर्माना लगाया था। अब पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी यह फैसला नहीं ले पा रहे हैं कि सलाहकार कंपनी पर कार्रवाई की जाए या उसे बरकरार रखा जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।