शिविर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में धीमी प्रगति पर डीएम ने जताई नाराजगी
सभी विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग अंतर्गत योजनाओं में प्राप्त हो रहे आवेदनों के प्रत्येक दिन समीक्षा करने का दिया निर्देश

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों की पंचायतों में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लगाये जा रहे विशेष विकास शिविर को लेकर सभी संबंधित 22 विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कारगिल विजय में हुई। डीएम तुषार सिंगला ने सभी विभागों के अधिकारियों को शिविर एवं शिविर से पूर्व प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने शत-प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। सभी विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग अंतर्गत योजनाओं में प्राप्त हो रहे आवेदनों के प्रत्येक दिन समीक्षा करने का निर्देश दिया। शिविर में शिक्षकों के भाग नहीं लेने पर भी डीएम ने नाराजगी जताई।
जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश निकालकर शिविर एवं शिविर से पूर्व दलित-महादलित टोलों में शिक्षकों व टोला सेवकों के जाने का निर्देश दिया। ताकि दलित व महादलित टोलों के बच्चों को नामांकन, शिक्षण कार्य में हो रही परेशानियों को दूर किया जा सके। इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक दिन समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया। इस कार्य में कोताही बरतने वाले पर कार्रवाई करने की भी बात कहीं गई। प्रतिनियुक्त किये गये शिविर प्रभारी के नहीं पहुंचने एवं शिविर समाप्त होने से पूर्व शिविर से चले जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी अधिकारियों को इसकी जांच करने का निर्देश दिया। सभी बैंक के कर्मियों को शिविर में भाग लेने के लिए निर्देश कुशल युवा प्रोग्राम, कौशल विकास कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता की प्रगति पर सभी जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के सिंगल विंडों ऑपरेटर को भी शिविर में उपस्थित रहने का निर्देश दिया। साथ ही सभी बैंक के कर्मियों को शिविर में भाग लेने के लिए निर्देश दिया। ताकि किसान क्रेडिट कार्ड, बैंकिंग, बीमा आदि का लाभ शिविर में दिया जा सके। वासगीत भूमि पर्चा की समीक्षा करते हुए डीएम ने 3424 प्राप्त आवेदनों में 89 आवेदनों के निष्पादन पर अपर समाहर्ता को सभी अंचल अधिकारी के साथ बैठक कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 07 मई से सभी कार्यो की समीक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जायेगी डीएम ने बताया कि 07 मई से सभी कार्यो की समीक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जायेगी। वहां सभी विभागों के प्राप्त आवेदनों एवं निष्पादन की समीक्षा को ऑनलाइन किया जाना है। इसके लिए विभाग की ओर से सभी अधिकारियों को ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि 14 अप्रैल से डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत दलित व महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वहां सरकार द्वारा चलायी जा रही 22 जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में सहायक समाहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी अजय यादव, उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, जिला परिवहन अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।