Outrage After Police in Plain Clothes Assault Victim in Balrampur सादी वर्दी में पुलिस ने पीड़ित को पीटा, मुकदमा दर्ज, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsOutrage After Police in Plain Clothes Assault Victim in Balrampur

सादी वर्दी में पुलिस ने पीड़ित को पीटा, मुकदमा दर्ज

Balrampur News - बलरामपुर संवाददाता। सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों ने पीड़ित की पिटाई कर दी। जिसको

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 3 May 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
सादी वर्दी में पुलिस ने पीड़ित को पीटा, मुकदमा दर्ज

बलरामपुर संवाददाता। सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों ने पीड़ित की पिटाई कर दी। जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर शनिवार को एसपी आवास का घेराव कर दिया। पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर पीड़ित की मां थाना कोतवाली देहात पहुंची। जहां पर अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत होने के बाद वह वापस आए। थाना कोतवाली देहात के हाथीगर्दा सिरसिया निवासिनी कौशल्या पत्नी स्व. राम लक्ष्मण ने सादी वर्दी धारी अज्ञात पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मारपीट करने व जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना-पत्र दिया है। उन्होंने कहा है कि बीते शुक्रवार को उनका बेटा करन पासवान शौच करने के बाद आम के बाग में बैठा था।

इसी बीच रिजर्व पुलिस लाइन के दो अज्ञात पुलिस कर्मी सादी वर्दी में आ गए। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दोनों पुलिस कर्मियों ने उसके लड़के का नाम पूछने के बाद जाति सूचक गाली देने लगे। जब उसके लड़के ने पुलिस कर्मियों को गाली ने देने की बाद कही इस पर पुलिस कर्मियों ने उसके लड़के को लात घूंसों व थप्पड़ से मारा पीटा। पीड़ित की मां का यह भी आरोप है कि पास के खेत में मौजूद लोगों ने इस घटना को देखा है। तहरीर में यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस कर्मी उसके बेटे को मरणासन की स्थिति में छोड़कर चले आए। उसने थाना कोतवाली देहात में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन थाने के पुलिस ने न तो मामले में मुकदमा लिखा और न ही उसके लड़के का मेडिकल कराया। घटना को लेकर कार्रवाई न होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पीड़ित महिला के साथ एसपी आवास का घेराव कर दिया। पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर पीड़ित व उसकी मां थाना कोतवाली देहात पहुंची। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर अभियोग पंजीकृत किया गया तब पीड़िता थाना कोतवाली देहात से वापस आई। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह ने बताया कि पीड़ित की मां के तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की विवेचना की जाएगी। सादी वर्दी में मारपीट करने वाले पुलिस कुर्मी थे कि नहीं इसकी जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।