गौरीबाजार में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप
Deoria News - गौरीबाजार में रविवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान धर्मेंद्र प्रसाद के रूप में हुई, जो मजदूरी करता था और नशे का आदी था। उसकी पत्नी बच्चों के साथ मायके गई थी। शव को...
गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। गौरीबाजार में रविवार की सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान मठिया माफी निवासी के रुप में हुई । पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में जुटी हुई है। बताया जाता है कि युवक रात से ही सड़क किनारे पड़ा था, लेकिन किसी ने अस्पताल भेजने व पुलिस को सूचना देने की जहमत नही उठाया। गौरीबाजार के देवगांव हनुमान मंदिर के समीप गोरखपुर-देवरिया मार्ग के पटरी पर रविवार सुबह राहगीरों ने युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी। युवक लाल टीशर्ट, काला पेंट, लालबेल्ट व चप्पल पहन रखा था। बताया जाता है युवक शनिवार देर शाम से ही सड़क की पटरी पर तड़प रहा था।
परन्तु, किसी ने इसकी सूचना पुलिस को नही दी। सुबह युवक के शव की पहचान क्षेत्र के मठिया माफी निवासी धर्मेंद्र प्रसाद (32) पुत्र सुरेश प्रसाद के रुप में हुई। बताया जाता है कि युवक मजदूरी का काम करता था। आए दिन पति-पत्नी में तकरार होता था। इसी बीच पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मायके चली गई थी। युवक को नशे का आदी बताया जाता है। घर से तीन किमी दूर युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में जुटी हुई थी। उधर, युवक के मौत से घर में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।