Electricity cheaper may Uttarakhand consumers will benefit by this much money उत्तराखंड में मई महीने में सस्ती मिलेगी बिजली, उपभोक्ताओं को इतने रुपयों का होगा फायदा, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Electricity cheaper may Uttarakhand consumers will benefit by this much money

उत्तराखंड में मई महीने में सस्ती मिलेगी बिजली, उपभोक्ताओं को इतने रुपयों का होगा फायदा

जिसके आधार पर अब मई में उपभोक्ताओं को बिजली दरों में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत विद्युत बिलों में कुल 101 करोड़ की छूट प्रदान की जाएगी।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में मई महीने में सस्ती मिलेगी बिजली, उपभोक्ताओं को इतने रुपयों का होगा फायदा

उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मई महीने में बिजली सस्ती मिलेगी। यूपीसीएल की मासिक विद्युत क्रय लागत में आई कमी को देखते हुए उपभोक्ताओं को यह छूट दी गई है।

विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ नियमों के अनुसार यदि यूपीसीएल की मासिक विद्युत क्रय लागत बढ़ती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में फ्यूल एंड पावर पर्चेच कॉस्ट एडजस्टमेंट के रूप में लिया जाता है।

लेकिन यदि मासिक विद्युत क्रय लागत कम हुई तो उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में राहत दी जाती है। यूपीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि मार्च 2025 की विद्युत क्रय लागत मद में भारी बचत हुई।

जिसके आधार पर अब मई में उपभोक्ताओं को बिजली दरों में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत विद्युत बिलों में कुल 101 करोड़ की छूट प्रदान की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि पहले भी उपभोक्ताओं को इस तरह से छूट प्रदान की गई है।

मीटरों की कमी से अटके सैकड़ों बिजली कनेक्शन

बिजली मीटरों की कमी की वजह से शहर में सैकड़ों की संख्या नए कनेक्शन लटके हुए हैं। यहां तक कि अधिकारियों को भी नए कनेक्शन जारी करने में दिक्कत हो रही है। मोहनपुर, गणेशपुर और सेलाकुई बिजलीघरों में नए सेवा कनेक्शन (एनएससी) और अस्थाई कनेक्शन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में भी बाधा आ रही है।

मीटरों की अनुपलब्धता के कारण उपभोक्ताओं की आईडीएफ, जले हुए मीटर जैसी शिकायतों का भी निराकरण नहीं हो पा रहा। विद्युत नियामक आयोग के नियमों के अनुसार जले हुए मीटर को बदलने के लिए तीन दिन का समय और आईडीएफ मीटर बदलने का समय एक महीना निश्चित है। यूपीसीएल की सहायक अभियंता (मीटर) शगुन पांडेय ने बताया कि नए मीटरों की डिमांड की गई है। जल्द ही स्टोर से 15 हजार नए मीटर उपलब्ध होने की उम्मीद है।

इतनी मिलेगी राहत

घरेलू 26 से 71 पैसे

व्यावसायिक एक रुपये से तीन पैसे

सरकारी संस्थान 97 पैसे

प्राइवेट ट्यूबवेल 31 पैसे

कृषि 44 से 51 पैसे

ईवी चार्जिंग स्टेशन 89 पैसे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।