बभनियांव विद्यालय में अभिभावक संगोष्ठी
जगदीशपुर। मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय बभनियांव में अभिभावक संगोष्ठी आयोजित कर बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया गया

जगदीशपुर। निज संवाददाता मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय बभनियांव में अभिभावक संगोष्ठी आयोजित कर बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया गया। अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक वंदना कुमारी ने की। इस दौरान सरकार की सोच शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने की है। बच्चे, शिक्षक एवं अभिभावक समन्वय बनाकर शिक्षा को सुदृढ़ कर सकते हैं। बच्चों को पोशाक, छात्रवृत्ति और किताब की राशि प्रदान कर रही है। बच्चों को सिर्फ ससमय विद्यालय आकर शिक्षा ग्रहण करना है। अभिभावक समय पर अपने बच्चों को विद्यालय भेजने का काम करें और शिक्षक की ओर से दिये गये गृह कार्य को देखने का काम करें।
मौके पर शिक्षक पंकज कुमार सिंह मंटु, चन्दन कुमार, संजीव कुमार, चन्द्रकान्त तिवारी एवं धनंजय कुमार सिंह, शिक्षिका आलीया आफरीन, कृति कुमारी गुप्ता, शारीरिक शिक्षक जयप्रकाश कश्यप, शिक्षक चन्दन कुमार, संजीव कुमार, चन्द्रकान्त तिवारी, अभिभावक जनार्दन यादव, रामबदन राम, पटेल प्रसाद , रवि यादव , कंचन कुमार श्रीनाथ सिंह सहित कई थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।