MP husband buried his wife body under the cot on which she used to sleep जिस खटिया पर सोता था पति उसके नीचे दफना दी पत्नी की लाश; ऐसे हुआ खुलासा, MP में खौफनाक वारदात, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP husband buried his wife body under the cot on which she used to sleep

जिस खटिया पर सोता था पति उसके नीचे दफना दी पत्नी की लाश; ऐसे हुआ खुलासा, MP में खौफनाक वारदात

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के ग्रामीण अंचल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर उसे घर में ही खटिया के नीचे दफना दिया।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, खरगोनSat, 3 May 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
जिस खटिया पर सोता था पति उसके नीचे दफना दी पत्नी की लाश; ऐसे हुआ खुलासा, MP में खौफनाक वारदात

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के ग्रामीण अंचल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर उसे घर में ही खटिया के नीचे दफना दिया। लेकिन ठीक से ना दफनाने के चलते उसका एक हाथ बाहर ही रह गया और घर से बदबू आने लगी । इसी बीच पड़ोसी भी उसकी पत्नी को लेकर पूछताछ करने लगे। इससे घबराए पति ने कीटनाशक पीकर खुद की भी आत्महत्या कर ली । बताया जा रहा है कि पति शराब के नशे का आदी था, और अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता रहता था । तो वहीं 5 साल पहले दोनों का पुनर्विवाह भी हुआ था, और घर में केवल दोनों पति - पत्नी ही रहते थे । फिलहाल पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

खरगोन के बड़वाह के समीप के एक ग्राम सुलगांव में हुई दिल दहलाने वाली वारदात सुनकर हर कोई सिहर गया । यहां अपनी पत्नी की हत्या कर आरोपी पति ने उसे जमीन में उस जगह गाढ़ दिया, जहां खटिया रखकर वह सोता था। हालांकि वह शव को पूरी तरह से दफना नहीं पाया, और महिला का एक हाथ बाहर ही दिख रहा था। इसी दौरान शव से बदबू आने लगी, और इधर पड़ोसी भी पति से उसकी पत्नी के बारे में पूछने लगे । जिसके बाद इस हत्या का भेद खुलने के डर से पति ने भी कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली ।

इधर घर लॉक होने और अंदर से बदबू आने के चलते पड़ोसियों को शंका हुई, और उन्होंने किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर देखा । तो पत्नी की लाश गड्ढे में दबी दिखाई दी । दोनों ही शवों से बदबू आ रही थी, और पास ही कीटनाशक की खाली शीशी पड़ी थी । जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई, और मौके पर पहुंची बड़वाह थाना पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया ।

वहीं इस मामले में बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि, पति लक्ष्मण दुबलिया (45) द्वारा आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है । जबकि पत्नी रुक्मणिबाई के साथ किसी तरह की वारदात हुई है । लक्ष्मण का शव घर के बाहर पड़ा था । उसके पास पानी की बोतल और जहर की शीशी भी पड़ी थी । जबकि घर के मुख्य द्वार पर ताला लगा होने और अंदर से तेज बदबू आने पर शंका के आधार पर ग्रामीणों ने पहले ही घर का ताला तोड़ दिया था । जब अंदर जाकर देखा तो खटिया के नीचे पत्नी रुक्मणिबाई (40) का गड्डे में दफनाया हुआ शव था। लेकिन शव का हाथ गड्डे से बाहर था । गड्डे को देख लग रहा था शव को बेतरतीब तरीके से दफनाया गया था । टीआई ने बताया कि पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

रिपोर्ट- निशांत मोहम्मद सिद्दीकी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।