Protests Erupt in Lucknow Against FIR on Controversial Comments by University Faculty and Folk Singer डॉ. माद्री, नेहा राठौर पर दर्ज एफआईआर वापस लेने के लिए प्रदर्शन किया, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsProtests Erupt in Lucknow Against FIR on Controversial Comments by University Faculty and Folk Singer

डॉ. माद्री, नेहा राठौर पर दर्ज एफआईआर वापस लेने के लिए प्रदर्शन किया

Lucknow News - - प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ‌लेकर ईको गार्डन छोड़ा, अनुमति न होने का

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 3 May 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
डॉ. माद्री, नेहा राठौर पर दर्ज एफआईआर वापस लेने के लिए प्रदर्शन किया

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के भाषा विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ. माद्री काकोटी और लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की विवादित टिप्पणी पर दर्ज हुई एफआईआर के विरोध में शनिवार को छात्र संगठन आइसा व अन्य संगठनों ने प्रदर्शन किया। एलयू के द्वार संख्या एक से परिर्वतन चौक तक मार्च निकालने का प्रयास भी किया। जिसे पुलिस ने शुरू होते ही रोक दिया। पुलिस ने कार्यक्रम की अनुमति न होने का हवाला देते हुए सभी को हिरासत में ले लिया। इस दौरान मार्च में शामिल होने वाले छात्रों और कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोक हुई। जिसके बाद पुलिस ने सभी को ईको गार्डन में ले जाकर छोड़ दिया।

आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष समर गौतम ने कहा कि गिरफ्तारी सिर्फ प्रदर्शन को रोकने की नहीं थी, यह हर असहमति को कुचलने की कार्रवाई थी। जब ट्वीट को देशद्रोह और विरोध को अराजकता कहा जाने लगे तो समझ लीजिए कि लोकतंत्र दम तोड़ रहा है। ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वूमेन्स एसोसिएशन की सदस्य कमला गौतम ने कहा कि सरकार सोचती है कि गिरफ्तारी से हम डर जाएंगे लेकिन हम संघर्ष के रास्ते पर हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक नेहा और माद्री पर से फर्जी मुकदमे वापस नहीं लिए जाते, हमारा आंदोलन जारी रहेगा, चाहे जेल में हो या बाहर। रिवोल्यूशनरी यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ कुछ लोगों की लड़ाई नहीं है। यह उन सभी की लड़ाई है जो सवाल करते हैं, जो पढ़ाते हैं, जो गाते हैं, जो सोचते हैं। कौशल किशोर, संतम निधि समेत तमाम सामाजिक कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।