लालू नगर में पर्चा देकर बसा दिया, पर सुविधाओं का विकास करना भूल गए
लालू नगर में बुनियादी सुविधाओं की कमी है। प्रशासन ने भूमिहीन परिवारों को बसाया लेकिन सुविधाओं का विकास नहीं हुआ। बारिश के दौरान पानी भर जाने से लोगों को दिक्कत होती है। स्ट्रीट लाइटें खराब हैं और...

शहर के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड से सटे लालू नगर में रोड-नाला जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मौजूद नहीं हैं। यहां के लोगों का कहना है कि भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा देकर प्रशासन ने बसा तो दिया, पर सुविधाओं का विकास करना अधिकारी भूल गए। इस वजह से मोहल्ले में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। लोग बताते हैं कि सरकारी सुविधा के नाम पर राशन कार्ड व पीएम आवास योजना का लाभ कुछेक परिवारों को मिला है। पेयजल के लिए एक सबमर्सिबल भी टंकी सहित मौजूद है, पर पक्की सड़क व नाले का निर्माण नहीं हो रहा है। इसके अभाव में लालू नगर के लिए बारिश आफत बनी हुई है।
वहीं, गर्मी की तेज हवा में धूलभरी आंधी सहनी पड़ रही है। लोगों की मानें तो घंटेभर की जोरदार वर्षा से मोहल्ला जलमग्न हो जाता है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से दर्जनों घरों के आंगन में घुटनेभर पानी जमा हो जाता है। इसे सूखने में 10-15 दिन लग जाते हैं। इस स्थिति में स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों व दैनिक मजदूरों को भारी दिक्कत होती है। सुनील राम उर्फ डेंजर, चैतू राम, रामपुकार यादव, सुरेंद्र राम, कविता देवी, गुड़िया देवी, विभा देवी, आरती देवी, छात्रा काजल कुमारी आदि बताते हैं कि बारिश के दिनों में लालू नगर के बच्चों को किताब-कॉपी के बैग एवं दैनिक मजदूरों को कुदाल-खुरपी के साथ हाथ में चप्पल-जूता लेकर घर से निकलना पड़ता है। फिर बस्ती की कच्ची सड़क से गुजरकर बुच्चामन- दिल्ली मोड़ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर पहुंचकर पैरों से लिपटे कीचड़ को धोते हैं। इसके बाद बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल और मजदूर काम करने जाते हैं। उन्होंने बताया कि करीब 13 वर्ष पूर्व 2012 में हवाई अड्डे के किनारे बसे भूमिहीन लोगों को अतिक्रमणकारी करार देकर हटाया गया। लोग आंदोलन पर उतारू हुए तो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पहल पर भूमिहीनों को जिला प्रशासन ने बसाया। इसके बाद से लालू नगर के लोग बुनियादी सुविधाओं के इंतजार में टकटकी लगाए हैं, पर पहल नहीं हो रही है। स्ट्रीट लाइट हुई खराब, स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा भी नहीं: लालू नगर दरभंगा सदर प्रखंड की रानीपुर पंचायत के वार्ड दो में है। बुजुर्ग चैतू राम, कैलाश यादव, गौना देवी, ईश्वरी देवी, शांति देवी आदि बताते हैं कि जिला प्रशासन ने करीब 500 भूमिहीनों को एक समान प्लॉटिंग कर जमीन आवंटित की। उस समय बिजली कनेक्शन दिया गया और मोहल्ले की चार गलियों के बिजली खंभों पर छह स्ट्रीट लाइट लगाई गई जो एक-डेढ़ वर्ष में ही खराब हो गई। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने जल्द ही सड़क-नाला बनवाने का भी वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बस्ती की स्ट्रीट लाइट खराब रहने से शाम में ही अंधेरा छा जाता है। इसकी कई बार शिकायत वार्ड पंचायत सदस्य से की गई, इसके बावजूद लाइट दुरुस्त नहीं हुई। पंसस सुधीर राय बताते हैं कि पंचायत की बैठक में कई बार बस्ती की समस्याओं को बताया, पर खाली आश्वासन मिल रहा है। इससे लालू नगर विकास में पिछड़ा हुआ है। रानीपुर के मुखिया राजकुमार दास बताते हैं कि लालू नगर के लोगों को नल-जल योजना का लाभ मिला है। पीएम आवास योजना का लाभ देने के लिए छूटे परिवारों को जीओ टैग से जोड़ा गया है। मुख्य सड़क बनाई गई है। जल्द ही मोहल्ले की दो मुख्य गलियों में सड़क व नाला निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।