सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुडू में बाल संसद का हुआ गठन
लोहरदगा के कुडू प्रखण्ड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बाल सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बाल संसद का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न पदों के लिए छात्रों का चयन किया गया। प्रधानाचार्य...

कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू प्रखण्ड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को बाल सभा कार्यक्रम आयोजित कर बाल संसद का गठन किया गया। जिसमें शिशु भारती, बाल भारती और किशोर भारती का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष वीर प्रकाश, अनुशासन प्रमुख आर्या सिंह, स्वच्छता प्रमुख प्रियांशु मुंडा, संस्कृति प्रमुख सायबा प्रवीण, जयंती प्रमुख अर्चना कुमारी, जल प्रमुख रिया कुमारी, चिकित्सा प्रमुख विधाता कुमारी, योग प्रमुख दिव्यांशु कुमार, वंदना प्रमुख, हंशिका कुमारी, बागवानी प्रमुख निमी भगत, अतिथि सत्कार प्रमुख रोली कुमारी, निकिता कुमारी का चयन किया गया। वहीं आराधना कावेरी को सचिव बनाया गया। मौके पर प्रधानाचार्य रुपेश कुमार सिंह ने कहा कि शिशु भारती का प्रमुख पद अध्यक्ष, सचिव के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी होते हैं।
जो संगठन के कार्य में सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में नेतृत्व कौशल का विकास करना ही शिशु भारती गठन का मुख्य उद्देश्य है। मौके पर पिंकी देवी, धनोज महतो, सत्येंद्र कुमार यादव, मानसी कुमारी, पार्वती देवी, नितेश उरांव, प्रतिमा कुमारी, श्यामली भारती, संजू कुमारी सहित सभी आचार्य- आचार्या मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।