Medical Camps for Identification of Differently Abled Children in Muzaffarpur बच्चों के दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने को लेकर प्रखंडों में लगेगा कैंप, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMedical Camps for Identification of Differently Abled Children in Muzaffarpur

बच्चों के दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने को लेकर प्रखंडों में लगेगा कैंप

मुजफ्फरपुर में दिव्यांगजन बच्चों की पहचान के लिए 5 से 15 मई तक मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के तहत 18 वर्ष तक के सभी दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 3 May 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों के दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने को लेकर प्रखंडों में लगेगा कैंप

मुजफ्फरपु, हिप्र। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर दिव्यांगजन बच्चों को चिह्नित करने को लेकर प्रखंडों में मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। नालसा लीगल सर्विसेज फॉर डिफरेंटली एबल्ड चिल्ड्रेन स्कीम 2021 के तहत 18 वर्ष तक के सभी दिव्यांगजनों को चिह्नित कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने बताया कि प्रखंडों में पांच से लेकर 15 मई तक मेडिकल कैंपों का आयोजन किया गया है। इसको लेकर सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व पारा लीगल वालेंटियरों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी विद्यालयों के ऐसे बच्चों को चिह्नित करना है, जिनका दिव्यांगता प्रमाणपत्र नहीं बना है।

वहीं आंगनबाड़ी की जीरो से छह वर्ष के बच्चों को भी इसी तरह चिह्नित किया जाना है। मेडिकल कैंप के लिए सिविल सर्जन की ओर से हर प्रखंड में मेडिकल टीम गठित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।