जमीन विवाद में शिक्षक ने दर्ज कराई एफआईआर
बेतिया के कालीबाग ओपी क्षेत्र के शिक्षक राजेश कुमार ने जमीन विवाद को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि दीपक जायसवाल और अन्य ने उनकी चहारदीवारी तोड़ी और जमीन पर रखे 30 पिलर उठा लिए। यह...

बेतिया, कार्यालय संवाददाता। कालीबाग ओपी क्षेत्र के पुरानी गुदरी के शिक्षक राजेश कुमार ने नगर थाने के अस्पताल रोड के दीपक जायसवाल पर जमीन विवाद को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। बानूछापर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कोर्ट परिवाद के आधार पर बीते रविवार को थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। जमीन विवाद का मामला है। शिक्षक ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि बीते सात जुलाई 2022 व चार दिसंबर 2024 को मु. रामपुकारी तिवारी से मैंने बानूछापर में कुरानघर के समीप जमीन खरीदी। मु. रामपुकारी देवी ने दखल-कब्जा दे दिया। दाखिल-खारिज भी हो गया। सीओ द्वारा जमीन का सीमांकन भी कर दिया गया।
इस जमीन पर पिलर व तार से चहारदीवारी मैंने करवा ली। इसके बाद दीपक जायसवाल, रामानंद पटेल समेत आठ-10 अज्ञात लोगों ने चहारदीवारी तोड़ दी और जमीन पर रखे 30 पिलर उठा ले गये। प्रभावशाली होने के कारण आरोपी किसी तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।