Tragic Suicide of Rinku Devi in Bihar Domestic Strife Reported बानूछापर में महिला ने की आत्महत्या, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTragic Suicide of Rinku Devi in Bihar Domestic Strife Reported

बानूछापर में महिला ने की आत्महत्या

बेतिया के बानूछापर ओपी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता रिंकू देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रिंकू की पहचान मनोहर साह की पत्नी के रूप में हुई है। उनके परिवार ने बताया कि ससुराल में प्रताड़ना और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 7 May 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
बानूछापर में महिला ने की आत्महत्या

बेतिया,एक संवाददाता। बानूछापर ओपी थाना क्षेत्र के निमिया टोला वार्ड 29 में एक विवाहिता ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली है। मृतका की पहचान शहर के बानूछापर वार्ड29 निवासी मनोहर साह की पत्नी रिंकू देवी(29)के रूप मे हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जीएमसीएच मे पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। रिंकू देवी का मायका नौतन थाना के मोरकहिया वार्ड 06 में है। शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे रिंकू के पिता राजेंद्र साह ने बताया की तीन बहन दो भाई मे तीसरे स्थान पर थी। रिंकू की शादी 2012 में बेतिया के बानूछापर वार्ड 29 निवासी मनोहर साह के साथ किए थे।

दाम्पत्त जीवन खुशहाल चल रहा था। इन लोगों को एक पुत्री पल्ल्वी कुमारी (11)व एक पुत्र मनीष कुमार (8)है। राजेंद्र ने बताया की मंगलवार की सुबह 6.30 बजे मनीष ने फोन कर बताया कि मां मर गई है। हम लोग आठ बजे जब रिंकू के ससुराल पहुंचे तो देखा की इसके कमरे मे बिस्तर से नीचे जमीन पर शव पड़ा हुआ है। गले पर निशान था। दो तीन महीना पहले बेटी ने फोन कर बताया कि ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे हैं। जान मारने की धमकी भी दे रहे हैं। ससुराल में आपसी विवाद चल रहा था। हम लोग आकर पंचायत कर मामले को सुलझा दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।