CDO Conducts Surprise Inspections in Ramapura and Aheta Directs Progress on Schemes and Livestock Management सीडीओ ने रामपुरा ब्लाक का किया निरीक्षण, वायरल बीडियो में नहीं मिली कोई सच्चाई, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsCDO Conducts Surprise Inspections in Ramapura and Aheta Directs Progress on Schemes and Livestock Management

सीडीओ ने रामपुरा ब्लाक का किया निरीक्षण, वायरल बीडियो में नहीं मिली कोई सच्चाई

Orai News - - गौशालाओं में व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के दिए निर्देश - अभिलेखों को दुरुस्त रखने का दिया अल्टीमेटम फोटो परिचयरामपुरा ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण करते

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 3 May 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
सीडीओ ने रामपुरा ब्लाक का किया निरीक्षण, वायरल बीडियो में नहीं मिली कोई सच्चाई

रामपुरा, संवाददाता। सीडीओ ने शनिवार को खण्ड कार्यालय रामपुरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली और अभिलेखों का रखरखाव सही ढंग से करने का अल्टीमेटम दिया। इसी दौरान वायरल हुए एक वीडियो की जांच की इसमें कोई सच्चाई नहीं पाई गई। शनिवार को सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास रामपुरा ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने शुक्रवार को वायरल हुए ऑडियो और वीडियो की जाँच के साथ कार्यालय का निरीक्षण किया। शुक्रवार को विकास खण्ड कार्यालय से ग्राम पंचायत मानपुरा के सचिव केशवकान्त त्रिपाठी व ग्राम प्रधान इंद्रजीत सिंह का गोशाला के संबंध में वीडियो वायरल हुआ था।

इसके बारे में जांच की गई तो कोई सच्चाई नहीं पाई गई। इसके बाद सीडीओ ने योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली और निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से किया जाए साथ ही जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिले। विकास खण्ड कार्यालय के अभिलेखों को जाँचा तथा बीडीओ प्रशांत यादव को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को देखते हुए ग्राम पंचायतों में पीने के पानी की व्यवस्था न बिगड़े। गोशालाओं में गोवंशों को धूप से बचाव के लिए टीनशेड व पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिये। बीडीओ कार्यालय के प्रत्येक पटल पर पहुँचकर जाँच करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपना कार्य समय पर पूरा करें। इस मौके पर एडीओ पंचायत भारत सिंह, एपीओ अतिरंजन कटियार, जितेंद्र, अनिल बाबू, केशवकान्त त्रिपाठी सचिव, ग्राम प्रधान मानपुरा इंद्रजीत सिंह आदि सहित कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे। अहेता में 50 से कम मिले गोवंश, दूसरी गोशाला में शिफ्ट कराने के निर्देश उरई। सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने माधौगढ़ ब्लाक के ग्राम अहेता में गोशाला का औंचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने चारे पानी से लेकर छांव के इंतजाम के बारे में जानकारी ली साथ ही भूसे का स्टॉक देखा। गोशाला में केवल 45 गोवंश मिलने पर उन्होंने इस गोशाला के जानवर दूसरी गोशाला में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। सीडीओ ने बताया कि पचास से कम गोवंश वाली गोशालाओं को बंद कर जानवरों को दूसरी बड़ी गोशालाओं में भिजवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।