पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी ने मांगे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत, बोले-बम गिरेगा तो क्या पता नहीं चलेगा?
चन्नी ने कहा कि हमारे देश में कोई बम गिरेगा तो पता नहीं चलेगा, कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई। मैं सर्जिकल स्ट्राइक के आज तक सबूत मांग रहा हूं।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने विवादित बयान दिया है, जिससे हंगामा हो गया है। साल 2016 की पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, इस पर चन्नी ने सवाल उठाए हैं। चन्नी ने कहा कि हमारे देश में कोई बम गिरेगा तो पता नहीं चलेगा, कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई। मैं सर्जिकल स्ट्राइक के आज तक सबूत मांग रहा हूं। पुलवामा हमले के बाद कहां हुई सर्जिकल स्ट्राइक? दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बात कही।
पाकिस्तान पर कब कार्रवाई करेगी सरकार?
चन्नी ने पहलगाम हमले पर कहा कि सरकार आतंक के खिलाफ-देश की एकता और अखंडता के लिए जो भी फैसला लेगी, कांग्रेस उनके साथ है। ये एक बहुत बड़ा संकट है, जिसमें हुई सुरक्षा की चूक को देखने की जरूरत है। पहलगाम हमले में जिनकी जान गई है, सरकार उनके परिवारों को उचित मुआवजा दे, उनके री-रिहैबिलिटेशन की बात करे, उनके परिवार के लिए सरकार आगे आए। उन्होंने कहा कि आज देश को सुरक्षित रखने में सरकार की क्षमता पर सवाल खड़े हो गए हैं। पूरा देश इंतजार कर रहा है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान पर सरकार कब कार्रवाई करेगी? सरकार आगे बढ़े और जिन लोगों ने हमारे देश में आतंक फैलाया है, उनके ऊपर कार्रवाई करे। कांग्रेस सरकार के साथ है।
ऐसे बयान सशस्त्र बलों के लिए मनोबल गिराने वाले: भाजपा
सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी की टिप्पणी पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि खालिस्तानियों का अक्सर बचाव करने वाले कांग्रेस नेता चन्नी अब पूछ रहे हैं कि 'सर्जिकल स्ट्राइक किसने देखी? सबूत कहां है?' डीजीएमओ ने आधिकारिक तौर पर इन हमलों के विवरण की पुष्टि की थी। इस तरह के बयान हमारे सशस्त्र बलों के लिए मनोबल गिराने वाले हैं।
एयरफोर्स के काफिले पर हुए आतंकी हमले को बताया था भाजपा का स्टंट
इससे पहले चरणजीत सिंह चन्नी एयरफोर्स के काफिले पर हुए आतंकी हमले पर सवाल उठाकर विवादों में आए थे। उन्होंने कहा था कि चुनाव से पहले ही आतंकी हमले क्यों होते हैं? चन्नी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले को लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए किया गया पॉलिटिकल स्टंट करार दिया था। इस हमले में भारतीय वायुसेना का एक जवान शहीद और चार घायल हो गए थे। चन्नी ने कहा था कि ये स्टंटबाजी हो रही है, हमले नहीं हो रहे हैं। जब भी चुनाव आते हैं तो ऐसे स्टंट खेले जाते हैं और बीजेपी को चुनाव में जिताने का रास्ता तैयार किया जाता है। लोगों को मरवाने और उनकी लाशों पर खेलना भाजपा का काम है।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।