Beneficiary Prompted to Complete Housing Construction After Official Intervention in Assah बीडीओ के चेताने पर लेंटर डलवाने को राजी हुआ लाभार्थी, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsBeneficiary Prompted to Complete Housing Construction After Official Intervention in Assah

बीडीओ के चेताने पर लेंटर डलवाने को राजी हुआ लाभार्थी

Kannauj News - छिबरामऊ के ग्राम पंचायत असेह में एक लाभार्थी को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चार माह पहले आवास आवंटित किया गया था। लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर खंड विकास अधिकारी ने हस्तक्षेप किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 3 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
बीडीओ के चेताने पर लेंटर डलवाने को राजी हुआ लाभार्थी

छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत असेह में लगभग चार माह पहले एक लाभार्थी का मुख्यमंत्री आवास मुहैया कराया गया था, लेकिन लाभार्थी द्वारा निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया। मामले की जानकारी होने पर खंड विकास अधिकारी गांव पहुंचे और लाभार्थी को कड़ी कार्रवाई किए जाने की हिदायत दी। तब कहीं जाकर लाभार्थी लेंटर डलवाने को तैयार हो सका। ग्राम पंचायत असेह निवासी केशवती पत्नी जितेंद्र को वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लगभग एक चार माह पहले आवास आवंटित किया गया था। आवास निर्माण के लिए एक लाख 10 हजार रुपये की धनराशि भी लाभार्थी के खाते में भेजी गई थी, लेकिन लाभार्थी द्वारा आवास का निर्माण पूरा नहीं कराया गया।

कई बार सचिव मनीषा पटेल द्वारा लाभार्थी से निर्माण पूर्ण कराने की बात कही गई। इसके बाद भी कार्य नहीं कराया गया। जब इसकी जानकारी खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य को हुई, तो शुक्रवार को वह सचिव, प्रधान व पूर्व प्रधान के साथ वहां पहुंचे और लाभार्थी से मिले। साथ ही शीघ्र आवास निर्माण पूर्ण न कराने पर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। तब कहीं जाकर लाभार्थी लेंटर डलवाने को तैयार हो सका। बीडीओ दीपांकर आर्य ने बताया कि वह प्रधान व पूर्व प्रधान के साथ लाभार्थी से मिले थे और निर्माण कार्य कराने की बात कही थी। लाभार्थी ने आवास में शीघ्र लेंटर डलवाने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।