तंत्र-मंत्र कर महिला को डराया फिर किया रेप, बताया था काले जादू का असर बताया
मेरठ के किठौर में एक तांत्रिक ने महिला के साथ रेप किया। महिला को तंत्र-मंत्र के नाम पर डराया और फिर रेप किया गया। बताया जा रहा है कि महिला लंबे समय से बीमारी से पीड़ित है जिसके इलाज के लिए तांत्रिक के पास गई थी।

मेरठ के किठौर में एक तांत्रिक ने महिला के साथ रेप किया। महिला को तंत्र-मंत्र के नाम पर डराया और फिर रेप किया गया। बताया जा रहा है कि महिला लंबे समय से बीमारी से पीड़ित है जिसके इलाज के लिए तांत्रिक के पास गई थी। गठिया का इलाज करने के बहाने एक तांत्रिक व चेले ने एक महिला से दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पहले पुलिस से की। लेकिन थाना पुलिस ने मामले में कोई सुनवाई नहीं की तो पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार सहारनपुर के एक गांव निवासी महिला ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसे गठिया की बीमारी है। दो माह पहले उसे पता चला कि किठौर के शाहीपुर खादर में हसनू बाबा तांत्रिक है जो गठिया का इलाज करता है। महिला उससे दवा ले गई। लाभ होने पर वह 20 अप्रैल को दोबारा तांत्रिक के पास पहुंची। महिला ने बताया कि तांत्रिक ने कहा कि उस पर काले जादू का असर भी है। इसका इलाज रात 11 बजे तंत्र क्रिया से होगा और पांच हजार रुपये खर्च होंगे।
पीड़ित महिला तांत्रिक हसनूबाबा की बात पर विश्वास कर उसके घर ठहर गई। आरोप है रात 11 बजे हसनूबाबा और उसका चेला काली हंडिया, गिलास और कुछ तंत्र-मंत्र -मंत्र के सामान के साथ महिला को जंगल में ले गए। जंगल में तंत्र-मंत्र करते हुए महिला को भयभीत कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इस घटना के बाद दोनों आरोपी महिला को घर लाए थे।
वहां से महिला ने अपने घर जाकर पुलिस से मामले की शिकायत की लेकिन कोई हल नहीं मिला। एसएसपी ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर मामले में आगे की जांच की जा रही है। महिला ने इलाज के बहाने रेप की बात कही है। आरोपियों को पकड़कर जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी।