Major Administrative Reshuffle in Police Department New Appointments and Traffic Changes अनुज चौधरी बने चंदौसी और आईपीएस आलोक बने संभल के सीओ , Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMajor Administrative Reshuffle in Police Department New Appointments and Traffic Changes

अनुज चौधरी बने चंदौसी और आईपीएस आलोक बने संभल के सीओ

Sambhal News - जिले के पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने नए क्षेत्राधिकारी नियुक्त किए हैं। संभल सर्किल के सीओ अनुज चौधरी को चंदौसी सर्किल भेजा गया है, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 3 May 2025 12:18 PM
share Share
Follow Us on
अनुज चौधरी बने चंदौसी और आईपीएस आलोक बने संभल के सीओ

जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने तीन सर्किलों में नए क्षेत्राधिकारी (सीओ) की तैनाती की गई है, जिससे विभाग में हलचल मच गई है। संभल सर्किल के सीओ अनुज चौधरी का तबादला कर उन्हें चंदौसी सर्किल का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी जगह सहायक पुलिस अधीक्षक (IPS) आलोक भाटी को संभल सर्किल की कमान सौंपी गई है। वहीं, बहजोई सर्किल की जिम्मेदारी आलोक सिद्धू को दी गई है। इसके अलावा यातायात विभाग में भी अहम बदलाव किए गए हैं। अब तक बहजोई सर्किल के सीओ रहे डॉ. प्रदीप कुमार को यातायात सीओ बनाया गया है।

वहीं, यातायात सीओ संतोष कुमार सिंह को यूपी डायल 112 का प्रभार सौंपा गया है। ट्रैफिक व्यवस्था में लगातार मिल रही शिकायतों के चलते पूर्व यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मान को लाइन हाजिर कर दिया गया था। उनकी जगह अब दुष्यंत कुमार बालियान को नया यातायात प्रभारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले पुलिस अधीक्षक द्वारा 12 थानों के इंस्पेक्टर और थाना अध्यक्षों के तबादले भी किए जा चुके हैं। लगातार हो रही इस प्रशासनिक सख्ती और फेरबदल से पुलिस विभाग में खलबली का माहौल बना हुआ है। एसपी बिश्नोई के सख्त रुख को देखते हुए अधिकारी व कर्मचारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने को मजबूर नजर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।