Jharkhand CM Hemant Soren Launches Historic Advocate Health Insurance Scheme अधिवक्ताओं के हित में सोचने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन: धीरज, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsJharkhand CM Hemant Soren Launches Historic Advocate Health Insurance Scheme

अधिवक्ताओं के हित में सोचने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन: धीरज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के अधिवक्ताओं के लिए ऐतिहासिक अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की। सभी पंजीकृत अधिवक्ताओं और उनके आश्रितों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 4 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ताओं के हित में सोचने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन:  धीरज

गढ़वा, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के अधिवक्ताओं को ऐतिहासिक सौगात देते हुए अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना का विधिवत शुभारंभ किया। रांची के खेलगांव में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य के सभी पंजीकृत अधिवक्ताओं और उनके आश्रितों को अब 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। साथ ही नव नामांकित अधिवक्ताओं को हर महीने 5,000 रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने अपने अधिवक्ताओं को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने की पहल की है। उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था के क्रियान्वयन में अधिवक्ताओं की भूमिका अहम होती है और सरकार उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के अधिवक्ताओं की मासिक पेंशन 7,000 रुपये से बढ़ाकर अब 14,000 रुपये कर दी गई है। यह निर्णय बुजुर्ग अधिवक्ताओं के लिए राहत और सम्मान का प्रतीक बनकर सामने आया है। झामुमो के केंद्रीय सदस्य व अधिवक्ता धीरज दुबे ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह निर्णय अधिवक्ताओं की दशकों पुरानी मांगों की पूर्ति है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने वास्तव में अबुआ सरकार के नारे को चरितार्थ किया है। अधिवक्ता समाज ने इस पहल का जोरदार स्वागत किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।