NEET Exam in Garhwa Strict Security Measures and Prohibition Orders Issued नीट की परीक्षा आज, निषेधाज्ञा लागू, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsNEET Exam in Garhwa Strict Security Measures and Prohibition Orders Issued

नीट की परीक्षा आज, निषेधाज्ञा लागू

गढ़वा में रविवार को नीट परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं। सदर अनुमंडल दंडाधिकारी संजय कुमार ने निषेधाज्ञा आदेश जारी किया है, जिसके तहत परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में अनधिकृत जमावड़ा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 4 May 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
नीट की परीक्षा आज, निषेधाज्ञा लागू

गढ़वा, प्रतिनिधि। रविवार को नीट परीक्षा को लेकर गढ़वा में भी दो केंद्र बनाए गए हैं। गढ़वा में आयोजित होने जा रही इस अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षा को लेकर गढ़वा सदर अनुमंडल दंडाधिकारी संजय कुमार ने निषेधाज्ञा आदेश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि गढ़वा शहर में दो परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा रविवार को आयोजित हो रही है। दोनों ही केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। विधि व्यवस्था संधारण व एहतियात के रूप में अनुमंडल दंडाधिकारी संजय कुमार ने जिला मुख्यालय के दो परीक्षा केंद्रों गोविंद उच्च विद्यालय और नामधारी कॉलेज के 200 मीटर की परिधि में विभिन्न निर्देशों के साथ निषेधाज्ञा आदेश लागू किया है।

उक्त निषेधाज्ञा रविवार 4 मई को सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक लागू रहेगी। उस अवधि के दौरान परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में अनाधिकृत व अनावश्यक जमावड़ा, हथियार, ध्वनि विस्तारक के उपयोग पर रोक के साथ एनटीए द्वारा प्रतिबंधित गैजेट्स और सामग्री को प्रतिबंधित किया गया है। परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी दुकानों पर प्रश्न पत्र व ऐसी ही संवेदनशील परीक्षा सामग्री की फोटोकॉपी करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। उधर परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह है। परीक्षा केंद्रों पर जाने से पहले छात्रों की गहन जांच होगी। उसके बाद ही छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश की इजाजत होगी। उसके अलावा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।