तेज बारिश से अंडरपास में भारी जल जमाव, राहगीरों की बढ़ी परेशानी
जयनगर में तेज हवा और आंधी के साथ बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। धनबाद-गया रेलखंड पर अंडरपास में जल जमाव से राहगीरों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की और...

जयनगर निज प्रतिनिधि । प्रखंड में बादलों की गर्जना के साथ शनिवार को आई तेज हवा और आंधी, पानी से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया। इससे क्षेत्र में कहीं जल जमाव, तो कही रेलवे की घेराबंदी भी टूट गया। इस दौरान धनबाद- गया रेलखंड के गडगी में करोड़ों की लागत से बनाई जा रही अंडरपास में भारी जल जमाव से ठेकेदार की पोल खोलती नजर आ रही है। राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण सरफुद्दीन अंसारी,पंकज यादव, विजय पासवान, बुलाकी यादव, कपीलदेव यादव आदि ने बताया कि रेलवे द्वारा बनाए जा रहे अंडरपास में काफी गडबडी बरती जा रही है।
अंडरपास का निर्माण तो करवा दिया जा रहा है, लेकिन नाली न होने से पानी काफी अंडरपास में ही जम गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गडगी गांव से मजदूर लोग प्रतिदिन तिलैया आते- जाते हैं काम करने और मजदूर रात में लौटते हैं। इससे भी गांव में जाने के लिए बड़ी परेशानी होगी। ग्रामीणों ने ठेकेदार से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है। जबकि रेलवे द्वारा की जा रही घेराबंदी भी तेज हवा, आंधी से गिर गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।