18 साल से कम उम्र के बच्चों का वाहन चलाना अपराध: पुलिस
छिपादोहर पुलिस ने शनिवार को संत मरियम विद्यालय में स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा और नशामुक्ति के बारे में जागरूक किया। थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी और कहा कि...

छिपादोहर, प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा और नशामुक्त समाज को लेकर शनिवार को छिपादोहर पुलिस ने स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम संत मरियम विद्यालय में हुआ। इस दौरान थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाना कानूनन अपराध है। 18 साल पूरे होने पर ही वाहन चलाएं। उन्होंने बच्चों से कहा कि इस उम्र में पढ़ाई पर ही ध्यान देना चाहिए। अच्छी शिक्षा से ही बेहतर भविष्य बनता है। मोबाइल से दूरी बनाकर पढ़ाई पर फोकस करें। थाना प्रभारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकना भी सभी की जिम्मेदारी है।
यातायात नियमों का पालन कर हादसों को रोका जा सकता है। उन्होंने स्कूली बच्चों से नशापान से दूरी बनाने की भी अपील की। वही एसआई रितेश कुमार ने कहा कि तेज रफ्तार आज के समय में दुर्घटना की सबसे बड़ी वजह है। इसे समझना जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। पढ़ाई से ही लोग आईएएस और आईपीएस समेत कई पदों पर जाकर देश सेवा करते हैं। मौके पर स्कूल के प्राचार्य फादर ज्योतिष बखला, फादर अमित खाखा, संतोष एक्का, प्रवीण अग्रवाल, पूनम कुजूर, जोश पोल मिंज समेत विद्यालय के कई शिक्षक और भारी संख्या में स्कूली छात्र छात्रा मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।