It is very important to end terrorism Maulana Khalid Rashid reaction on Operation Sindoor दहशतगर्दी का खात्मा बहुत जरूरी, ऑपरेशन सिंदूर पर मौलाना खालिद रशीद का रिएक्शन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsIt is very important to end terrorism Maulana Khalid Rashid reaction on Operation Sindoor

दहशतगर्दी का खात्मा बहुत जरूरी, ऑपरेशन सिंदूर पर मौलाना खालिद रशीद का रिएक्शन

ऑपरेशन सिंदूर पर मौलाना खालिद रशीद का रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर दहशतगर्दी के खात्मे की तरफ सख्त कदम है। मुल्क से मासूम लोगो की जान न जाए इसलिए दहशतगर्दी का खत्म होना बहुत जरूरी है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
दहशतगर्दी का खात्मा बहुत जरूरी, ऑपरेशन सिंदूर पर मौलाना खालिद रशीद का रिएक्शन

पहलगाम में हुए आतंकी हमला का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में बने आतंकवादियों के 9 ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे लखनऊ में जश्न का माहौल है। इस कार्रवाई पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली का रिएक्शन भी आया है। ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर होते पूरा देश देखना चाहता था। इसीलिए सारी निगाहें सरकार और सेना की तरफ थी। ऑपरेशन सिंदूर दहशतगर्दी के खात्मे की तरफ सख्त कदम है। मुल्क से मासूम लोगो की जान न जाए इसलिए दहशतगर्दी का खत्म होना बहुत जरूरी है।

ऐशबाग ईदगाह में बुधवार सुबह मॉकड्रिल हुई। जिसमें मदरसा छात्रों के साथ शिक्षकों में खूब चुस्ती देखने को मिली। सायरन बजने पर कैसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचना है, और कैसे घायलों की मदद करनी है। ये सब कर के दिखाया गया और सिखाया गया। ईदगाह में शाहीन अकादमी के छात्र मॉकड्रिल में सहयोग करते दिखे।

उधर, पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए हमले के बाद दारुल उलूम फरंगी महल के छात्रों और टीचरों के जरिये हाथों में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारती सेना जिंदाबाद के नारे लगा कर खुशी मनाई गई।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर पर लखनऊ में जश्न, लोग बोले-पाकिस्तान को सिखाया सबक, पूरा हुआ बदला

लखनऊ में जश्न का माहौल

राजधानी लखनऊ में जश्न का माहौल है। हजरतगंज जैसे कुछ इलाकों में लोग सड़क पर चर्चा करते दिखे तो पुलिस की गाड़ियों की गश्त भी दिखाई दी। डीएम ने सतर्कता के मद्देनजर अपनी टीम को अलर्ट रहने को कहा है। पुराने शहर से लेकर कई संवेदनशील स्थानों पर फोर्स बढ़ा दी गई है। जैसे-जैसे लोगों को पता चलता गया वैसे-वैसे लोग अपने रिश्तेदारों-परिचितों को फोन करके सूचना देते रहे और बदला पूरा होने की बधाई भी।